छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून: 18- 19 जून तक रायपुर पहुंचने का अनुमान, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना

Monsoon
X

छत्तीसगढ़ में फिर सक्रीय हुआ मानसून

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने के चलते 18- 19 जून तक रायपुर पहुंचेगा। वहीं आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की भी संभावना है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने के चलते मानसून बस्तर संभाग से आगे बढ़ेगा। जिसके चलते 18- 19 जून तक राजधानी रायपुर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं आज प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। आज केंद्रीय और नॉर्थ छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मानसून एक्टिव रहेगा।

वहीं दक्षिण-पश्चिम मानसून पिछले 11 दिन से दंतेवाड़ा में अटका पड़ा था और प्रदेश में बारिश की गतिविधि पूरी तरह थमने की वजह से लोग उमस वाली गर्मी से हलाकान हो चुके हैं। कमरे के भीतर उमस भरी बेचैनी और बाहर तेज धूप ने लोगों को हलाकान कर रखा है। सोमवार को आसमान पर बादल छाए रहने की वजह से अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से आगे नहीं बढ़ पाया। बादल के कारण धूप का प्रभाव थोड़ा कम रहा, मगर उमस ने असर दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

15 जून के आसपास से व्यापक वर्षा संभावित
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधि बढ़ने से उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। वर्तमान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने के साथ उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी-दक्षिण गंगेटिक पश्चिम बंगाल-तटीय उड़ीसा के ऊपर बना ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण अपना रूप बदलकर कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। कल 10 जून को प्री-मानसून के रूप में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 11 जून से अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर प्रारंभ होने और 12 जून से वर्षा का क्षेत्र बढ़ने की संभावना है। माना जा रहा है कि 15 जून से प्रदेश में मानसून की गतिविधि तेज होगी और 15 जून के आसपास से व्यापक वर्षा संभावित है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story