लापरवाह कार चालक को नेताजी का संरक्षण: छात्रा अब भी अस्पताल में, हादसे के दस दिन बाद भी आरोपी घूम रहा खुलेआम

हादसे में घायल युवतियां
रायपुर। छत्तीसगढ़ के डोंगरगांव से 16 अगस्त को एक्सीडेंट का मामला सामने आया था। हादसे में युवक और दो युवतियां घायल हो गई थी, इनमें से एक युवती को गंभीर चोंटे भी आई है। जिसका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना के आरोपी कार मालिक और चालक की पहचान सुधीर सोनकातर के रूप में हुई है। लेकिन हैरानी की बात है कि, घटना के दस दिन बाद भी मामले में अब तक आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार चालक की पहचान कर ली गई थी। जिसके आधार पर मामले में युवतियों के पिता जोहन राम धनकर ने डोंगरगांव थाने में FIR भी दर्ज कराई है। लेकिन शिकायत के बाद भी अब तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। परिजनों ने पुलिस पर मामले को नजरंदाज करने का आरोप लगाया है।

भाजपा नेता पर संरक्षण देने के आरोप
परिजनों ने बताया कि, आरोपी सुधीर सोनकातर, निवासी बम्हनी के रूप में हुई है, जो घटना के दौरान लापरवाही तरीके से कार ड्राइव कर रहा था। मामले में FIR दर्ज की गई है लेकिन अब तक आरोपी गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने आरोपी को स्थानीय भाजपा नेता से संरक्षण भी मिलने का आरोप लगाया है। जिसके चलते पुलिस भी मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।
क्या है पूरा मामला
यह घटना 16 अगस्त की बताई जा रही है। इसी रात रात एक कार ने बाइक सवार एक युवक और दो युवतियों को टक्कर मार दी। टक्कर इनती जोरदार थी की इस दौरान तीनों सड़क पर जा गिरे और मदद के लिए गुहार लगाते रहे। वहीं आरोपी कार चालक तीनों को तड़पता छोड़ फरार हो गया। घटना में एक युवती गंभीर रूप से घायल एक युवती के शरीर में गंभीर चोटें आई है ।वहीं दूसरी युवती के घुटने के नीचे का हिस्सा टूट गया है। वहीं हादसे में युवक के हाथ, पैर और उंगली में चोट आई है। घायलों के नाम जंतर निवासी लीलाधर साहू, मोहड़ निवासी अनामिका पाल, यीशूमती पाल है।
मेडिकल कॉलेज किया गया था रेफर
हादसे के बाद लोगों की मदद से सभी को डोंगरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था।
