मवेशी से टकराई बाइक: एक ही परिवार के तीन की मौत, छातापाठ मंदिर गए हुए थे तीनों

मवेशी से टकराई बाइक : एक ही परिवार के तीन की मौत, छातापाठ मंदिर गए हुए थे तीनों
X

सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन की मौत

कोरबा जिले में एक मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार होकर पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छातापाठ मंदिर गए हुए थे।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार होकर पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छातापाठ मंदिर गए हुए थे। जहां से वापस लौटते समय देर शाम को उनकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल मवेशी से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीसरे की मेडिकल हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई है।

सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दादरखुर्द निवासी सुखसिंह राठिया 46 वर्ष, साधराम राठिया 65 वर्ष, रामायण राठिया 62 वर्ष तीनों आपस में रिश्तेदार हैं।

सड़कों पर -मवेशियों का राज
बारिश आते ही सड़कों पर मवेशियों का राज रहता है। मवेशी शाम से देर रात तक - सड़कों पर ही नजर आते हैं बारिश के दौरान ही सड़क पर ज्यादातर इस तरह के हादसे होते हैं। मवेशी घरों और अपने गौठानों को छोड़कर सड़क पर आ जाते हैं और रात के समय अंधेरे में मवेशी नजर नहीं आते हैं जिसकी वजह से इस तरह के हादसे होते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहर में भी शहर की सड़कों पर ज्यादातर मवेशियों का ही राज है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story