कोयला लोड खड़ी गाड़ी से टकराया ट्रक: हादसे में एक की मौत, चार घायल

घटना के बाद की तस्वीर
संतोष कश्यप-अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के बिलासपुर NH-130 पर दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस से बचने के चक्कर में ट्रक कोयला लोड खड़ी गाड़ी से जा टकराया। हादसे में एक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। यह हादसा लखनपुर थाना क्षेत्र का है।
ग्राम जजगी में रेड नदी पुल के पास मंगलवार तड़के हादसा हुआ। 112 की टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को निकाला। जबकि एक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंबिकापुर। कोयला लोड गाड़ी से टकराई ट्रक, एक की मौत, चार घायल#ambikapur #accident pic.twitter.com/J0zIIrRD8w
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 20, 2025
दो दिन पहले सीतापुर हादसे में गई एक युवक की जान
वहीं दो दिन पहले नेशनल हाईवे क्रमांक 43 पर ग्राम सोनतराई के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शनिवार दोपहर करीब 2 बजे की है।
ओवरटेक के चक्कर मे गई युवक की जान
ग्राम देवगढ़ पंडरीपानी निवासी शैलेश यादव रोहित के साथ बाइक पर सवार हो अपना मोबाईल बनवाने सीतापुर आया हुआ था। यहाँ से दोनों बाइक सवार वापस बाइक से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच दोपहर डेढ़ बजे के लगभग ग्राम सोनतराई में ओवरटेक के चक्कर में सामने से आ रही एसयूवी वाहन से टक्कर हो गई। इस भिड़ंत में बाइक सवार युवक के सिर पर गंभीर चोट पहुंची थी, जिसकी वजह से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं इस भिड़ंत में बाइक सवार दूसरे युवक का बायां हाथ टूट गया है और शरीर के अंदरुनी हिस्से में भी चोट पहुँची है।
