ACB की बड़ी कर्रवाई: विश्वविद्यालय के क्लर्क को रिश्वत लेते हुए दबोचा, पेंशन प्रकरण निपटाने के एवज में मांगे थे 50 हजार

Ravishankar Shukla University
X

 रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के क्लर्क को रिश्वत लेते हुए ACB ने किया गिरफ्तार

रायपुर के पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में पदस्थ क्लर्क को रिश्वत लेते हुए ACB की टीम ने गिरफ्तार किया है। पेंशन प्रकरण जल्दी निपटाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में रिश्वत लेते क्लर्क रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। प्रशासनिक विभाग में पदस्थ क्लर्क दीपक वर्मा को विश्वविद्यालय के रिटायर्ड क्लर्क से रिश्वत लेते रिश्वत लेते हुए ACB ने दबोचा है। क्लर्क ने पेंशन प्रकरण जल्दी निपटाने के एवज में 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। वहीं इस दौरान क्लर्क के पास से 30 हजार रूपये बरामद किया गया।

रिश्वतखोरों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के बाबू को 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।वहीं मुंगेली में पटवारी 25 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।आरोपी उत्तम कुर्रे को एसीबी की टीम ने दबोचा है।

प्रभारी तहसीलदार को रिश्वत लेते पकड़ा
वहीं बीते दिनों ACB ने कोंडागांव नजूल नयाब तहसीलदार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। प्रभारी तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर को रिश्वत की रकम के साथ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबोचा। आरोपी के पास से 15 हजार रुपये बरामद किया गया है। फ़िलहाल मामले में आरोपी प्रभारी तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

25 हजार रुपये मांगी थी रिश्वत
जगदलपुर की टीम के द्वारा नयाब तहसीलदार के डीएनके आवास में कर्रवाई की गई थी। जानकारी के अनुसार, प्रार्थी के पट्टे के जमीन अन्य लोगों ने कब्ज़ा कर लिया था। उसी कब्जे को हटाने के लिए 25 हजार की मांग की गई थी। प्रार्थी ने नयाब तहसीलदार को 10 हजार रुपये पहले दिया। 15 हजार रुपये दूसरी क़िस्त देने के दौरान एसीबी ने रंगे हाथों नयाब तहसीलदार को पकड़ा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story