अबूझमाड़ पहुंचे सीएम साय: जवानों का तिलक कर बढ़ाया हौसला, साथ खाया खाना और की कई घोषणाएं

जनचौपाल में शामिल होने आए सीएम विष्णु देव साय
इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को अबूझमाड़ के बासिंग पहुंचे। यहां उन्होंने कुख्यात नक्सल चीफ़ बसव राजू को मार गिराने वाले DRG के जांबाज जवानों से मुलाकात की, उनके साथ दोपहर का भोजन किया। साथ ही मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद जवान के परिजनों से भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने जवानों का तिलक लगाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया और उनकी हौसला अफजाई की।
इसके बाद मुख्यमंत्री श्री साय ने बासिंग सुरक्षा कैंप में आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा बलों को पेट्रोलिंग करने के लिए 50 मोटरसाइकिल के साथ रवाना किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बासिंग कैंप में कई घोषणाएं कीं-
1. 20 लाख की लागत से ग्राम मुरहापदर में पुलिया निर्माण।
2. 10 लाख की लागत से बासिंग हेतु खेल मैदान की स्वीकृति।
3. 10 लाख की लागत से बासिंग में बालक आश्रम एवं माध्यमिक शाला मरम्मत की स्वीकृति।
4. 24 लाख की लागत से ग्राम मुरहापदर और एहनार में नवीन आंगनबाड़ी भवन।
5. 25 लाख की लागत से ग्राम बासिंग में हाट बाजार से बस्ती तक 500मीटर सीसी सड़क की स्वीकृति।
6. ग्राम कुंदला, बासिंग और मुरहापदर में नवीन घोटुल के लिए 15 लाख की स्वीकृति।
नारायणपुर- बहादुरी का ईनाम सीएम साय और गृहमंत्री शर्मा के साथ खाना खा रहे DRG के जवान @vishnudsai #DRGJawans @vijaysharmacg @ChhattisgarhCMO #Chhattisgarh @NarayanpurDist pic.twitter.com/qQlJB9VvzF
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 23, 2025
सीएम विष्णुदेव साय अचानक नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के भीतर बसे गांव बासिंग पहुंचे हैं। @vishnudsai #Chhattisgarh @NarayanpurDist pic.twitter.com/Ao8KivxwNh
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 23, 2025
.
