नदारत दिखे अधिकारी- कर्मचारी: समय पर दफ्तर नहीं पहुंचने से काम हो रहा ठप, लोगों को हो रही परेशानी

janpad panchayat
X

जनपद पंचायत कार्यालय बतौली 

बतौली जनपद में अधिकारी- कर्मचारियों की मनमानी के चलते जनता परेशान है। निश्चित समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने के कारण काम- काज ठप पड़ रहा है।

आशीष गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली से शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों के मनमानी करने का मामला सामने आया है। जनपद पंचायत कार्यालय में समय से नहीं पहुंचने के कारण काम- काज भी ठप होते जा रहे है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। वहीं सोमवार को 11 बजे तक अधिकारी- कर्मचारी नदारत दिखे।

गौरतलब है कि, जनपद पंचायत कार्यालय बतौली में पदस्त अधिकारी जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मीनारायण सीदार, वर्ग 2 डी पी पाठक, आर ई एस चंद्रभान कुमार, सहित उपभियंता, तकनीकी सहायक सहित कई कर्मचारी भी सोमवार 11 बजे तक अनुपस्थित दिखे। अधिकारी- कर्मचारी की अनुपस्थिति से जनपद पंचायत के कार्य समय से नहीं हो रहा है। जिससे दूरदराज के ग्रामीण जन घंटों इंतजार में बैठे रहते हैं।


ग्रामीण दफ्तर के चक्कर लगाने को मजबूर
ग्रामीण राशन कार्ड में नाम जुड़वाने से लेकर प्रधामंत्री खाते का होल्ड खुलवाने तक कार्यालय का चक्कर काट रहे है। बड़ी विडंबना की बात है कि, जिला कलेक्टर के आदेश के बावजूद अधिकारी- कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं। ब्लॉक मुख्यालय में न रहकर 40 किलोमीटर दूर अंबिकापुर से आना- जाना करते है।जनपद पंचायत बतौली में पिछले 4-5 वर्षों से कई अधिकारी कर्मचारी जनपद में जमे पड़े है जिससे जनपद के कार्य भी बाधित होता है जबकि शासन के नियमों में बंधे अधिकारी कर्मचारी का 3 वर्ष में ही तबादला हो जाता है

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story