CRPF कैंप में चाकूबाजी: सिपाही ने साथी पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

Knife attack, CRPF Camp, Old PHQ, Soldier, Chhattisgarh News In Hindi
X
रायपुर के ओल्ड पीएचक्यू परिसर में बने सीआरपीएफ कैंप में शनिवार को एक जवान ने अपने साथी पर चाकू से हमला कर दिया।

रायपुर। ओल्ड पीएचक्यू परिसर में बने सीआरपीएफ कैंप में शनिवार को एक जवान ने अपने साथी हवलदार की आंख, छाती, भुजा में चाकू तथा कैंची से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर उपस्थित अन्य जवानों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सिविल लाइंस थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना दिनांक को दोपहर सोहनलाल देवांगन पर कपूर प्रमोद ने चाकू तथा कैंची से हमला किया।

सोहनलाल ने पुलिस को बताया कि, वह अपने बैरक में खाना खाने के बाद लेटकर अपने घरवालों से बात कर रहा था। इस दौरान कपूर प्रमोद उसके पास पहुंचा और बगैर किसी कारण के 'उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उस पर चढ़ गया और अपने पास रखे चाकू तथा कैंची से उस पर हमला कर दिया।

साथियों ने बचाई जान

सोहनलाल ने पुलिस को बताया कि, कपूर प्रमोद जब उसके साथ गाली-गलौज कर रहा था, उस समय वह पूरी तरह से अपना आपा खो चुका था। बैरक में उपस्थित अन्य जवानों ने गाली-गलौज सुनी, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। सोहनलाल पर चाकू और कैंची से हमला करने लगा, तब सोहनलाल अपने बचाव के लिए चिल्लाने लगा। इस बीच बैरक में उपस्थित अन्य जवान मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। सोहनलाल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story