केके रेललाइन पर बड़ा हादसा: सुरंग में मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरे, करोड़ों का नुकसान होने से ट्रेन सेवाएं प्रभावित

37 carriages of a goods train
X

केके रेललाइन पर चिमड़ीपल्ली के पास सुरंग में मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं


केके रेललाइन पर चिमड़ीपल्ली के पास सुरंग में मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिसकी वजह से ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं।

अनिल सामंत- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से होकर गुजरने वाली केके (किरंदुल-कोत्तावालसा) रेल लाइन के घाट सेक्शन चिमड़ीपल्ल्ली के समीप मालगाड़ी के 37 डिब्बे रेल सुरंग के भीतर पटरी से उतर गए। चिमड़ीपल्ली और टायदा रेलवे स्टेशनों के बीच बुधवार दोपहर 1:05 बजे बड़ा रेल हादसा हो गया। किरंदुल से लौह अयस्क लेकर विशाखापत्तनम जा रही मालगाड़ी के 37 डिब्बे सुरंग के भीतर पटरी से उतर गए। हादसे के बाद दर्जनों डिब्बों के पूरी तरह नष्ट हो जाने की आशंका है, जिससे रेलवे को करोड़ों रुपये के नुकसान के संकेत मिले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, यह रेल सेक्शन देश की सबसे खतरनाक ब्रॉडगेज लाइनों में से एक है, जो सर्पाकार अंतागिरी पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरती है। इस क्षेत्र की जटिल भौगोलिक परिस्थितियों के कारण यह ट्रैक पहले से ही संवेदनशील माना जाता है। इसकी वजह से रेल सेवाएं काफी प्रभावित हुई है, विशाखापत्तनम-किरंदुल नाईट एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग रायगढ़ा होकर चलाया जा रहा है। कई पैसेंजर और मालगाड़ियाँ रद्द कर दी गई हैं, आने-जाने वाले यात्री काफी प्रभावित हुए हैं।


राहत और बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही विशाखापत्तनम रेल मंडल के डीआरएम, एडीआरएम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे ने तुरंत एक्शन लेते हुए 5 एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेनें, मानसून रिलीफ ट्रेन और भारी क्रेनों को घटनास्थल पर भेजा। हालांकि शाम 5 बजे तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका था।

यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांचने की अपील की है। विशाखापत्तनम रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संदीप ने बताया कि प्रभावित खंड कोरापुट-कोट्टवालसा सेक्शन में यह हादसा किमी नंबर 53/34 पर हुआ है। सुरंग में कुछ वैगन पटरी से उतर गए हैं, वाल्टेयर डिवीजन और ईस्ट कोस्ट रेलवे के रेलवे अधिकारियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, राहत और बहाली कार्यों के लिए कर्मियों और संसाधनों को साइट पर तैनात किया। ये प्रयास डिवीजनल रेलवे मैनेजर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की प्रत्यक्ष देखरेख में युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। जिसके चलते कोचिंग ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है।

लगभग आधा दर्जन रिलीफ ट्रेन घटना स्थल पहुंचा
डिरेलमेंट घटना के चलते बाधित केके रेल लाइन को बहाल करने समीपस्थ अरकू स्टेशन से एक एमएफडी ट्रेन, एसकोटा स्टेशन से एक एमआरटी,विशाखापत्तनम से एक एआरटी,कोरापुट से एक एआरटी और विशाखापत्तनम से एक क्रेन रेल घटनास्थल पर पहुंचे है।

ये ट्रेनें होगी रद्द
विशाखापत्तनम रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के संदीप के अनुसार 28 मई बुधवार को किरंदुल से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18516 किरंदुल - विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस परिवर्तित रेल लाइन कोरापुट, रायगडा, विजयनगरम होकर विशाखापटनम के लिए रवाना की गई है। जबकि 29 मई गुरुवार को विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 58501 विशाखापत्तनम-किरंदुल पैसेंजर रद्द रहेगी। 29 मई को किरंदुल से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 58502 किरंदुल - विशाखापत्तनम पैसेंजर भी रद्द रहेगी। इसी तरह 28 मई बुधवार को विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18515 विशाखापत्तनम-किरंदुल एक्सप्रेस ट्रेन विशाखापत्तनम में रद्द की गई है। उन्होंने इस घटना के बाद यात्री ट्रेनो का संचालन रद्द होने से खेद व्यक्त किया है।

वरिष्ठ रेल अधिकारी ने किया स्थिति का आकलन
मरम्मत के काम में तेजी लाने के लिए वरिष्ठ रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का आकलन किया। मरम्मत का काम शुरू करने के लिए लगभग आधा दर्जन राहत ट्रेन को तुरंत रवाना किया गया। यह मुख्य रूप से मालगाड़ी वाली लाइन है। विशाखापत्तनम और किरंदुल के बीच कुछ यात्री ट्रेनों को विजयनगरम और रायगढ़ के रास्ते भेजा गया है। तेजी से मरम्मत सुनिश्चित करने के लिए संसाधन जुटाए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story