सबसे बड़ा सामूहिक आत्म समर्पण: बीजापुर में एक साथ 81 लाख के ईनामी 30 नक्सलियों ने डाले हथियार

naxalites
X

बीजापुर में एक साथ 30 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण 

बीजापुर में एक साथ 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। समर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल 81 लाख रुपयों का ईनाम था।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों का अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण किया है। एक साथ 30 नक्सलियों ने DIG CRPF और SP के सामने सरेंडर कर दिया है। समर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल 81 लाख रुपयों का ईनाम था। समर्पण करने वाले नक्सलियों में DVCM, कंपनी सदस्य,ACM रैंक,DAKMS सदस्य,और मिलिशिया सदस्य शामिल हैं। एसपी ने इसे सरकार की पुनर्वास नीति असर बताया है।

तिरंगा फहराने वाले युवक को नक्सलियों ने मार डाला
वहीं महेश नरेटी 15 अगस्त को देशभक्ति दिखाते हुए माओवादियों के स्मारक में तिरंगा लहराया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए थे। माओवादियों के बिनागुंडा के युवक का यह देश प्रेम रास नहीं आया है और उसे मौत के घाट उतार दिया। माओवादियों ने हत्या करने के बाद बैनर लगाकर मुखबिरी के नाम पर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच के बार सही तस्वीर सामने आएगी

वीडियो की जांच की जाएगी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई कल्याण ऐलीसेला ने इस मामले में कहा के 17 अगस्त को बैनर लगा था. जिसमें महेश नरेटी की हत्या करना स्वीकार करते हुए लिखा था कि पुलिस का मुखबिर है, परंतु उस मामले में 21 अगस्त को एक वीडियो वायरल हुआ है, उसमें महेश नरेटी ने झंडा फहराया है, इसलिए हत्या हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story