अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: राज्यपाल रमेन डेका रायपुर, सीएम साय ने जशपुर में किया अभ्यास

11th International Yoga Day Governor Ramen Deka eminent leaders practiced yoga
X

योग करते हुए राज्यपाल रमेन डेका 

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। राज्यपाल रमेन डेका सहित कई मंत्री-विधायकों ने योगाभ्यास किया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कृषि महाविद्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। राज्यपाल रमेन डेका कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने योग और स्वास्थ्य के लिए छात्रों को प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में विधायक, महापौर और कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी योग किया। विधायक पुरंदर मिश्रा, राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, इंद्र साहू, सुनील सोनी, अनुज शर्मा, महापौर मीनल चौबे कार्यक्रम शामिल रहे। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। वहीं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स में पदाधिकारियों और कारोबारियों ने भी योग किया।

जशपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम साय ने की शिरकत
वहीं सीएम साय जशपुर के रंजीता स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां पर उन्होंने लोगों के साथ योगाभ्यास किया।


योग करते हुए सीएम विष्णुदेव साय

डिप्टी सीएम शर्मा कवर्धा में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल
कवर्धा पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में भी योग दिवस का आयोजन किया गया। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा कार्यक्रम में पहुंचे। बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और योग के अलग-अलग आसनों का अभ्यास किया।


डिप्टी सीएम विजय शर्मा

रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए वित्त मंत्री
रायगढ़ स्टेडियम में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने लोगों के साथ योग किया। उनके साथ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और एसपी दिव्यांग पटेल भी मौजूद रहे।


वित्त मंत्री ओपी चौधरी

मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री ने किया योगाभ्यास
मनेंद्रगढ़ के झगरा खंड मांगलिक भवन में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथि रहे। कार्यक्रम में जिलेभर के अधिकारियों के साथ आमजन की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली।


स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह, डीएफओ मनीष कश्यप, एसडीएम लिंगराज सिदार, संयुक्त कलेक्टर सीएस पैकरा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी योगाभ्यास में शामिल हुए।

बारिश के बावजूद लोगों ने किया योगाभ्यास
मनेंद्रगढ़ में बारिश के बावजूद लोगों में योग के प्रति उत्साह और समर्पण का वातावरण देखने को मिला। आयोजन स्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे, जिन्होंने सामूहिक योग कर ‘स्वस्थ जीवन, श्रेष्ठ जीवन’ का संदेश दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story