आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल: CGMSE के एमडी बदले गए, कई अन्य को मिली नई जिम्मेदारी

महानदी  भवन
X
महानदी भवन 
छत्तीसगढ़ के 10 आईएएस अफसरों को नया प्रभार सौंपा गया है। इनमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नेहा चंपावत और अविनाश चंपावत के नाम भी शामिल हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने 10 आईएएस अफसरों को नया और अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। रीना बाबा साहेब कंगाले भा.प्र.से. सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग, पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, आयुक्त, भू-अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

वहीं, अविनाश चम्पावत, सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग तथा अति. प्रभार पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, आयुक्त, भू-अभिलेख, सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग एवं सचिव, जन शिकायत निवारण विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुये सचिव, जनशिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।

इसी तरह रितेश कुमार अग्रवाल, भा.प्र.से. संचालक, कोष एवं लेखा तथा अति. प्रभार संचालक, पेंशन, पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, रायपुर के पद पर पदस्थ करता है। रितेश कुमार अग्रवाल, प्रबंध संचालक, मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, रायपुर का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् प्रबंध संचालक, छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, रायपुर के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है। और किसे क्या दिया गया है, पढ़िए...


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story