बारगाँव में जोन स्तरीय विज्ञान मेला: बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, विज्ञान संबंधित मॉडलों के लगाए स्टॅाल

बारगाँव में जोन स्तरीय विज्ञान मेला:  बच्चों ने दिखाई प्रतिभा,  विज्ञान संबंधित मॉडलों के लगाए स्टॅाल
X

बच्चों ने विज्ञान संबंधित मॉडल और व्यंजन के लगाए स्टॅाल

बेमेतरा जिले के बारगांव मेें जोन स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रयोग को मेला के रूप में एक जगह इकट्ठा करके बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के बारगांव मेें जोन स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इसके तहत विज्ञान प्रयोग को मेला के रूप में एक जगह इकट्ठा करके बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। । इसमें भाग लेने वाले छात्रों ने विभिन्न विषयों जैसे गणित, विज्ञान, पर्यावरण और सामाजिक विज्ञान से संबंधित मॉडलों के स्टॅाल लगाए गए।

इस मेला की खास बात यह रही कि, अब तक विज्ञान के मॉडल की प्रदर्शनी होती थी। लेकिन इस मेला में विज्ञान के प्रयोग पर आधारित स्टॉल लेकर बच्चे लाइव घटना को दिखा रहे थे। इसमें कक्षा छठवीं सातवीं और आठवीं के विज्ञान की सभी प्रयोग को शामिल किया गया था। एक प्रयोग में चार से ऊपर बच्चे भाग लिए थे। जिसमें तीनों कक्षा के बच्चों को शामिल किया गया था। ताकि भविष्य में उन्हें इस प्रयोग को अधिक अच्छा जानने का मौका मिले। बच्चे प्रयोग के साथ अपने शब्दों में वर्णन प्रस्तुत कर रहे थे। इसका फायदा यह हुआ कि बच्चे बेझिझक बोल रहे थे।


बच्चों ने अलग- अगल मॉडल तैयार किया था
विज्ञान को रट कर नहीं प्रयोग के माध्यम से ज्यादा सीखी जा सकती है। यह सार्थक हुआ। संकुल केंद्र आनंदगांव, भरदा, बारगांव, पाँहदा और अछोली के स्कूल से अलग-अलग प्रयोग लेकर आए थे। जैसे चुंबक के गुण विद्युत और चुंबक की चालकता प्रकाश का अपवर्तन परावर्तन, लेंस व दर्पण में बनने वाले प्रतिबिंब, सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग विद्युत का परिपथ, धातु की रासायनिक एवं भौतिक गुण, जल चक्र, पौधों के द्वारा बनाए जाने वाला ऑक्सीजन आदि लगभग सभी विषय को शामिल किया गया था।

बच्चों ने व्यंजन के स्टॉल भी लगाए
इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से सुरेंद्र कुमार पटेल जोन प्रभारी बारगांव, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से दीप्ती, सभी संकुल समन्वयक, विज्ञान शिक्षकों का सहयोग रहा। विज्ञान मेला का आयोजन 10ः0 बजे से लेकर 1ः 00 तक रखा गया। उसके बाद बच्चों के द्वारा तरह-तरह की व्यंजन वाला स्टॉल भी लगाया गया था। मेला के बाद बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल में बच्चे खूब आनंद ले रहे थे। यह भी एक तरह का व्यावहारिक शिक्षा ही है। जिसमें बचपन से ही बच्चे व्यवसाय करना सीखते हैं यह एक व्यावसायिक शिक्षा का बहुत अच्छा उदाहरण रहा।

सभी शिक्षकों को दी बधाई
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक कमलेश निषाद ने कहा कि, आज बारगांव संकुल में जो विज्ञान प्रयोग बाल मेला का आयोजन हुआ। उसके लिए निश्चित ही सुरेंद्र पटेल बधाई के पात्र हैं। और मैं उस क्षेत्र के समस्त शिक्षकों को बधाई देना चाहूंगा। जिन्होंने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता किए हैं। विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसको बच्चे कई बार रट्टा मारते है। और कई बार भूल जाते हैं।

विज्ञान को प्रयोग करके सीखा जाता है
उन्होंने ने कहा कि, विज्ञान पढ़ने का या रट्टा मारने का विषय नहीं है। इनको प्रयोग करके सीखना सबसे ज्यादा सरल है और वही तरीका बच्चों के मन में स्थाई रूप से चित्रित हो जाते हैं। इसका एक सफल प्रयोग आज हम लोगों के सामने में बार गांव संकुल में हुआ। ऐसे ही अनुकरणीय कार्यक्रम हमारे सभी संकुलो में होना चाहिए। सभी सीएससी साथियों और शिक्षकों से अपेक्षा है कि इस प्रकार से कार्यक्रम अपने-अपने विद्यालयों में आयोजित करेंगे और सीखने का यह तरीका अपनाएंगे।

ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी जय प्रकाश करमाकर, विकासखंड स्रोत समन्वयक कमलेश निषाद अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से राघवेंद्र और उसके सहयोगी संकुल समन्वयक महेंद्र सिन्हा, राधेश्याम माली, महेंद्र साहू, जागृत बारले, मनोज वर्मा, परसादी लाल, रामायण ध्रुव, भारती तिवारी, हेमलता, सरोज यादव, सुनील साहू, गजानंद वर्मा, चोवाराम साहू, राजेश यादव, हेमसिंह, चंद्र प्रकाश साहू, गंगाधर दुबे, सृष्टि तिवारी शामिल रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story