राजधानी में एक और मर्डर: दो शराबी दोस्त पैसों को लेकर आपस में भिड़े, एक ने दूसरे को मार दिया चाकू

राजधानी में एक और मर्डर : दो शराबी दोस्त पैसों को लेकर आपस में भिड़े, एक ने दूसरे को मार दिया चाकू
X

आपस में लड़ते हुए दोनों दोस्त 

राजधानी रायपुर में दूध डेयरी में काम करने वाले युवक ने चाकू मारकर अपने साथी की हत्या कर दी। दोनों के बीच भट्ठी में शराब खरीदते समय पैसे को लेकर विवाद हुआ था।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं कम होने का नाम ले नहीं रहीं हैं। मंगलवार की रात दूध डेयरी में काम करने वाले युवक ने चाकू मारकर अपने साथी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, दोनों के बीच भट्ठी में शराब खरीदते समय पैसे को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद इसने खुनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात दोनों ने डेयरी के कमरे में बैठकर शराब पी। फिर पैसे को लेकर बहस हुई थी। बहस के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी झड़प हो गई और गुस्से में सन्नी ने दुर्गेश धृतलहरे के गर्दन और गाल में चाकू घोंपकर मार डाला। आरोपी सन्नी साहू को मेकाहारा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मृतक का नाम दुर्गेश धृतलहरे है और आरोपी का नाम सन्नी साहू बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी सन्नी साहू को मेकाहारा से गिरफ्तार कर लिया है। जहां उससे पूछताछ जारी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अभी तक शराब के नशे में है। जिससे पूछताछ पूरी नहीं हो पाई है। पूरे मामले का खुलासा रायपुर पुलिस के अधिकारी जल्द करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story