महिला पतंजलि योग समिति की कार्यशाला: जया मिश्रा ने कहा - योग को हम अपने दैनिक जीवन में अनिवार्य रूप से शामिल करें

महिला पतंजलि योग समिति की कार्यशाला: जया मिश्रा ने कहा- योग को हम अपने दैनिक जीवन में अनिवार्य रूप से शामिल करें
X

महिला पतंजलि योग समिति

बेमेतरा जिले में महिला पतंजलि योग समिति ने रविवार को भारत रत्न पैलेस में एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में महिला पतंजलि योग समिति ने रविवार को भारत रत्न पैलेस में एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ वैदिक रीति से यज्ञ-हवन और भजनों के साथ हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करना और अधिक से अधिक योग शिविरों का आयोजन कर समाज को योग और संगठन के महत्व से अवगत कराना था।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ की राज्य प्रभारी जया मिश्रा ने की। सह राज्य प्रभारी गंगा अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यशाला में कवर्धा, दुर्ग एवं बेमेतरा जिला की महिला पतंजलि समितियों के सदस्यों ने भी सहभागिता की।


जीवन, राष्ट्रहित और देशसेवा के लिए हमें योग को अपनाना चाहिए
राज्य प्रभारी जया मिश्रा ने गीता के दैवीय संपद और विजय रथ चौपाई का भावार्थ प्रस्तुत करते हुए कहा कि, जीवन, राष्ट्रहित और देशसेवा के लिए हमें योग को अपनाना चाहिए। उन्होंने स्वयं योग साधना करने और योग कक्षाएँ लगाकर योग सेवा के लिए प्रेरित होने पर बल दिया।

जीवन में गुरु के महत्व के बारे में जानकारी दी
सह राज्य प्रभारी गंगा अग्रवाल ने नवधा भक्ति के श्लोक का सरल व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा कि, इसे जीवन में अपनाने के उपाय बताए। जीवन में गुरु के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यशाला में रोगानुसार योग, वेद एवं उपनिषद के प्रमुख मंत्रों का भी परिचय कराया गया। योग शिक्षिका नीलिमा साहू ने सूर्य नमस्कार के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभ लिखवाए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में योग साधिकाओं एवं छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


इन लोगों ने दी प्रस्तुति
कार्यक्रम में स्वागत नृत्य गरिमा साहू, स्वागत गीत ममता गुरुपंच, सांस्कृतिक नृत्य सीता निषाद, योग नृत्य,एडवांस आसन प्रिया साहू द्वारा किया गया। साथ ही टकसीवाँ गाँव के बच्चों और कस्तूरबा विद्यालय बेमेतरा की छात्राओं ने कठिन योगासन का प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त योग साधिकाओं ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार के आसनों का प्रदर्शन किया।

योग के प्रति जन-जागरूकता लाई जा रही है
समिति की प्रभारी नीलिमा साहू ने बताया कि, समिति द्वारा 25 दिवसीय योग प्रशिक्षण कोर्स संचालित किया जा रहा है। लोगों में लगातार योग के प्रति जन-जागरूकता लाई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान सभी योग शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र दिया गया। जिसमें जया दीदी, गंगा दीदी, भरत साहू ने वितरित किए गए।

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के साथ हुआ। अंत में जिला प्रभारी रीना साहू ने सभी अतिथियों और साधकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति की जिला कार्यकारिणी, तहसील कार्यकारिणी बेमेतरा सभी सदस्या, पतंजलि समिति के जिला प्रभारी भरत साहू सहित बड़ी संख्या में योग साधक-साधिकाएँ उपस्थित रहे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story