महिला सचिव के साथ बंद कमरे में पकड़ाया कांग्रेस नेता: गुस्साए लोगों ने जमकर की पिटाई, जुलूस निकालकर पहुंचाया थाना

जुलुस
X

कांग्रेस नेता का गोंड समाज के लोगों ने निकाला जुलुस 

मोहला जिले में कांग्रेस नेता महिला पंचायत सचिव के साथ पकड़े गए। इस दौरान गुस्साए लोगों पिटाई करते हुए जुलूस निकालकर थाने पहुँचाया।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला जिले में कांग्रेस के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महिला पंचायत सचिव के साथ बंद कमरे में पकड़े गए। दोनों को महिला के शिक्षक पति ने रंगे हाथों पकड़ा। जिसके बाद पूरे मोहल्ले में बवाल मच गया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने कुमार कोरेटी की बेदम पिटाई कर दी। साथ ही पीटते हुए जुलूस निकालकर थाने पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात ग्राम कुल्हारदो निवासी कुमार कुरैटी गोंड समाज से ताल्लुक रखने वाले शिक्षक की पत्नी पंचायत सचिव के घर पहुंचा। पत्नी और कांग्रेस नेता के बीच आंतरिक संबंध होने के शक में पति ने बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद उसने समाज के लोगों को घर के बाहर इकठ्ठा किया।

जुलूस निकालकर पहुंचाया थाना
तनावपूर्ण स्थिति के बीच देर रात अंबागढ चौकी थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंची। इस दौरान किसी तरह पुलिस कांग्रेस नेता को अपने साथ गाड़ी में थाने ले जाने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साए आदिवासी गोंड समाज के लोगों ने कांग्रेस नेता की जमकर धुनाई कर दी। लोगों ने पुलिस बल पर दबाव बनाते हुए जुलूस की निकालकर थाने पहुंचाया। भारी तनाव के बीच पुलिस ने कांग्रेस नेता कुमार कोरैटी के खिलाफ प्रतिबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया है।

दो भाग में बंटा गोंड समाज
गोंड समाज के संभागीय संगठन मंत्री देव कडियाम ने इस मामले में पक्ष रखते हुए कहा कि, कुमार कोरेटी किसी भी आपत्तिजनक स्थिति में नहीं पकड़ा गया है। उनके समाज के सचिव को नीचे गिराने साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है।

घायल अवस्था में लाए गए अस्पताल
कांग्रेस नेता और गोंड समाज के संभागीय सचिव कुमार कुरैटी को इलाज के लिए पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां पर उसका इलाज जारी है।


पति से अलग रहती है महिला पंचायत सचिव
महिला पंचायत सचिव और उसके शिक्षक पति के बीच 3 साल से अनबन चल रहा है। दोनों के बीच पिछले तीन सालों से अनुमान चल रहा है पति शिक्षक पत्नी को तलाक देना चाहता है। लेकिन उसकी पत्नी तलाक देने के लिए तैयार नहीं है। महिला अपने दो बच्चों के साथ अंबागढ़ चौकी में अलग रहती है जहां रात को यह घटना घटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story