महिला से छेड़छाड़ में नप गए दरोगा जी: गिरफ्तारी के बाद एसपी ने किया सस्पेंड

कोरबा। कटघोरा थाने में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर पर एक महिला ने छेड़छाड़ का सनसनीखेज आरोप लगाया है जैसे ही महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने तत्काल सब इंस्पेक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। वहीं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।
यह मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि कटघोरा थाना में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर एसके कोसरिया ने महिला के साथ अशोभनीय व्यवहार किया और छेड़छाड़ की। महिला की शिकायत सामने आते ही कटघोरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कटघोरा पुलिस ने सब इंस्पेक्टर एसके कोसरिया के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सब इंस्पेक्टर एसके कोसरिया को सस्पेंड कर दिया है।
किया गया गिरफ्तार
थाना प्रभारी कटघोरा धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि, महिला की शिकायत पर पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
कुत्ते से बचने ट्रक की चपेट में आए थाना प्रभारी, मौत
जरहागांव। राजस्थान और दिल्ली की निजी यात्रा पर गए जरहागांव के थाना प्रभारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। राजस्थान के भरतपुर जिले में एक ढाबे के पास अचानक कुत्तों के हमले से बचने की कोशिश में वे ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वे मुंगेली जिले के जरहागांव थाना के प्रभारी थे। उनकी पत्नी तखतपुर में शिक्षिका हैं। घटना के बाद से पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है। मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा अपने साथियों के साथ निजी यात्रा पर थे। हादसे की सूचना मिलते ही भरतपुर पुलिस से लगातार संपर्क किया जा रहा है। वर्तमान में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मौत की खबर लगते ही पुलिस विभाग एवं जरहागांव क्षेत्र के सभी लोग शोक में डूबे हुए हैं।
