नए भवन में 15 दिसंबर से शीत सत्र: एक दिन का विशेष सत्र भी संभावित

नए विधानसभा भवन
रायपुर। सूत्रों के अनुसार नए विधानसभा भवन में शीतकालीन सत्र बुलाए जाने को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। 15 दिसंबर से एक सप्ताह के सत्र का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा सचिवालय ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। सत्र के संबंध में राजभवन को जल्द ही पत्र लिखा जाएगा। सत्र के लिए 15 नवंबर तक अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नए विधानसभा के लोकार्पण के बाद सत्र बुलाने के संबंध में चर्चा शुरू कर दी है। सत्र के संबंध में यह भी कहा जा रहा है कि रजत जयंती वर्ष को लेकर विशेष सत्र आयोजित कर राज्य के विकास विषय पर चर्चा की जाएगी। विधानसभा सदस्य युवा छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा पर बात करते हुए इसे गति देने के विषयों पर अपनी बात रखेंगे।
नए भवन में बदलेगी बैठक व्यवस्था
नए विधानसभा भवन के सदन में 90 विधायकों की बैठक व्यवस्था नए सिरे से की जाएगी। भविष्य में विधायकों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए इसे 200 विधायकों के हिसाब से इसे तैयार किया गया है। वर्तमान विधायकों की संख्या को देखते हुए वहां पर बैठक व्यवस्था की गई है। नए भवन में सिर्फ तीन कतार में विधायक बैठेंगे।
शिफ्टिंग में लगेगा समय
पुराने विधानसभा भवन से नई विधानसभा में शिफ्टिंग में 6 माह का समय लगने की संभावना है। बताया गया है कि नए भवन में बनाए सचिवालय और विधानसभा की विभिन्न शाखाओं के कार्यालय में फर्नीचर और अन्य आवश्यक सुविधाओं को पूरा किए जाने के बाद यहां से सामान की शिफ्टिंग शुरू होगी। तब तक कार्य का संचालन पुराने भवन से ही होगा। दिसंबर में संभावित सत्र से पहले आवश्यक दस्तावेज, सामान वहां शिफ्ट किया जा सकता है। विधानसभा का नया भवन बनने के बाद पुराने भवन की उपयोगिता पर भी अभी निर्णय नहीं लिया जा सका है।
