विधानसभा का शीत सत्र 9 दिसंबर से: विधायकों ने लगाए सवा 6 सौ से ज्यादा सवाल

File Photo
रायपुर। विधानसभा का शीतकालीन सत्र चार दिन के लिए आहूत किया गया है। 14 से 17 दिसंबर तक चलने वाले सत्र के लिए नवा रायपुर के नए विधानसभा भवन में तैयारी पूरी हो गई है। सत्र के लिए विधायकों ने 628 सवाल लगाए हैं। इन सवालों से नवा रायपुर के विधानसभा भवन में होने वाला शीतकालीन सत्र गरमाएगा। विपक्ष और सत्त्ता पक्ष के अधिकतर विधायकों ने सबसे अधिक ऑनलाइन सवाल लगाए हैं, जिनकी संख्या 604 थी।
वहीं 24 सवाल ऑफलाइन लगाए। सत्र के दौरान पहले दिन रविवार 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ विजन 2047 को लेकर चर्चा की जाएगी। पहले दिन प्रश्नकाल नहीं होगा। सोमवार से बुधवार तक सत्र की कार्यवाही में प्रश्नकाल के साथ अन्य सेशन भी होंगे। इस दौरान सदस्यों द्वारा लाए गए मुद्दों पर भी चर्चा होगी। बताया गया है कि सत्र में लगाए गए सवालों में कानून व्यवस्था, धान खरीदी, सड़कों की बदहाली, राशन वितरण में गड़बड़ी सहित कई मामलों पर सवाल किए जाएंगे।
विधानसभा का शीत सत्र 9 दिसंबर से
सत्र के लिए 9 दिसंबर से बैठक वाले दिन सुबह 8 बजे तक ध्यानाकर्षण सूचना, स्थगन की सूचना और नियम 267 क के अधीन सूचनाएं दे सकेंगे। सभी सूचनाएं नए विधानसभा भवन में ली जाएंगी। सचिवालय के अनुसार एक सदस्य द्वारा एक दिन के लिए दो ध्यानाकर्षण और एक स्थगन की सूचना ही दी जा सकेगी। तीन दिन के सत्र के लिए एंक विधायक के द्वारा 6 ध्यानाकर्षण और 3 स्थगन की सूचनाएं ही स्वीकार की जाएंगी।
नए विधानसभा भवन में होगी कार्यवाही
उल्लेखनीय है कि, सत्र की पूरी कार्यवाही नवा रायपुर स्थित विधानसभा भवन में होगी। 18 नवंबर को पुराने विधानसभा से शुरू हुए सत्र को आगे बढ़ाते हुए चार दिन का सत्र नए विधानसभा भवन में कराने का निर्णय लिया गया है। यहां पर होने वाले चार दिन के सत्र के लिए बैठक व्यवस्था तय नियमों के आधार पर होगी।
पुराने विधानसभा भवन से शिफ्टिंग
नया विधानसभा भवन तैयार होने के बाद पुराने विधानसभा भवन की फाइलें, फर्नीचर और अन्य सामान की शिफ्टिंग शुरू हो गई है। 10 दिसबर तक इसे पूरा करने का प्लान तैयार किया गया है। सभी सेक्शन के लोगों को आवश्यक दस्तावेजों को व्यवस्थित कर नए विधानसभा भवन में आवंटित स्थान तक ले जाने कहा गया है। सत्र शुरू होने के पहले यह भवन खाली करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि नए भवन से कामकाज सुचारू रूप से शुरू हो सके।
