क्या है न्यूड पार्टी: कहां और कैसे की जाती है आयोजित, क्या भारत में इसकी अनुमति है?

न्यूड पार्टी का पोस्टर वायरल
X

रायपुर में न्यूड पार्टी का पोस्टर वायरल 

'न्यूड पार्टी' यह शब्द भारत देश और खातौर पर छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बिलकुल नया शब्द और जिज्ञासा जगाने वाला है।

रायपुर। एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल होने के बाद शनिवार को छत्तीसगढ़ में 'न्यूड पार्टी' एकाएक चर्चा में आ गया है। ज्यादातर लोगों में जिज्ञासा यह देखी जा रही है कि, आखिर है क्या ये 'न्यूड पार्टी'। तो आइए जानते हैं, यह किन देशों में कैसे और कहां, किन शर्तों पर आयोजित होती है।

सबसे पहले जानिए क्या है न्यूड पार्टी ?
यूं तो दुनियाभर में अलग-अलग सैकड़ों तरह की पार्टियों का चलन है। लेकिन 'न्यूड पार्टी' इन सबसे अलग है। यह एक ऐसी पार्टी होती है, जिसमें लोग बिना कपड़ों के यानी टोटल न्यूड होकर शामिल होते हैं। इसे कई देशों में nudist party या naturist gathering भी कहा जाता है।

ऐसी पार्टी का उद्देश्य

  • Body Positivity : अपने शरीर को जैसा है उसी तरह स्वीकारना और शर्म या झिझक से बाहर निकलने की कोशिश करना इस आयोजन का सबसे बड़ा कारण माना जाता है।
  • Freedom & Nature : कपड़ों के बिना प्राकृतिक रूप में कुछ समय के लिए जीना।
  • Social Nudity : समान विचारधारा वाले लोगों के बीच रहना।

कहां आयोजित की जाती हैं?

  • प्राइवेट विला, फार्महाउस, बीच, रिज़ॉर्ट या क्लब में।
  • कुछ देशों (जैसे यूरोप, अमेरिका) में nudist beaches & resorts बहुत कॉमन हैं।

नियम, कायदे और मर्यादा

  • 'न्यूड पार्टी' का मतलब सेक्सुअलटी से नहीं होती। कई जगह सिर्फ न्यूड लाइफ स्टाइल और फ्रेंडली गेट- टुगेदर होता है।
  • ऐसे आयोजनों में आम तौर पर consent (सहमति), respect और no-touch without permission जैसे नियम सख्ती से लागू होते हैं।
  • मोबाइल कैमरा/फोटो खींचना अक्सर प्रतिबंधित होता है।

भारत में न्यूड पार्टी की अनुमति है?
भारत में कानूनी और सांस्कृतिक कारणों से सार्वजनिक रूप से न्यूड पार्टी की अनुमति नहीं है। यह प्रैक्टिस ज़्यादातर पश्चिमी देशों या इंटरनेशनल nudist community तक सीमित है। कहीं-कहीं चोरी छिपे इस तरह के आयोजन की खबरें कभी-कभी आती रहती हैं।

न्यूड पार्टी का सारांश
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि, न्यूड पार्टी केवल एक तरह से प्राइवेट सोशियल गैदरिंग होती है। जहां लोग बिना कपड़ों के शामिल होते हैं। यह हमेशा सेक्सुअल नहीं होती, बल्कि कई बार केवल बॉडी पॉज़िटिविटी और नेचुरल लाइफ स्टाइल को एन्जॉय करने के लिए आयोजित की जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story