छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज: कई जिलों में गरज- चमक के साथ होगी बारिश, बिजली गिरने की भी संभावना

X
छत्तीसगढ़ में बारिश की चेतावनी जारी
By - Tarunaa Sahu |8 Sept 2025 9:21 AM
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने गरज- चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं कई जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। जिसके अनुसार, प्रदेश के कई जिलों धमतरी, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा में गरज- चमक की संभावना जताई है। साथ ही सरगुजा, सूरजपुर में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। वहीं 30-40 KM/H की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, सुकमा, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर में मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। जबकि महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा में हल्की बारिश होगी। साथ ही बिलासपुर, दुर्ग, मुंगेली, मरवाही, कोरिया में भी बादल बरसेंगे। इसके अलावा मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।
