रायपुर में विराट हिंदू सम्मेलन: RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- अलगाव और भेदभाव मिटाकर सबको अपना मानो

रायपुर में विराट हिंदू सम्मेलन : RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ सीएम साय भी मंच पर मौजूद, देखिए LIVE
X

मंच पर मौजूद RSS प्रमुख मोहन भागवत 

RSS प्रमुख मोहन भागवत आरएसएस प्रमुख मोहन की मौजूदगी में रायपुर के अभनपुर में विराट हिंदू सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है।

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आरएसएस प्रमुख मोहन की मौजूदगी में रायपुर के अभनपुर में विराट हिंदू सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए सीएम विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, भाजपा नेता धरमलाल कौशिक और बीजेपी के अन्य नेता भी बड़ी संख्या में पहुंचे हुए हैं।

विराट हिंदू सम्मलेन को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि, आप जो जीवन जी रहे हैं उसमें इन बातों को समाहित कीजिए। पहला अपनी आंखों से अलगाव और भेद- भाव को निकालो, सबको अपना मानकर व्यवहार करो। हम पूरे हिंदुओं को एक मानते हैं। लेकिन दुनिया हिंदुओं में प्रकार मानती है, उन सब में अपने दोस्त होने चाहिए, जात-पात भाषा कुछ नहीं देखना सब अपने हैं। क्योंकि, सभी भारतवासी है पूरे भारत अपना है। सभी व्यक्तियों में घट-घट में राम बैठा है, सारी व्यवस्थाएं हिंदुओं के लिए खुली होनी चाहिए।

आज कल घरों में बातचीत बंद
उन्होंने आगे कहा कि, आदमी जब दुनिया में अकेला पड़ जाता है तो नशे में उलझ जाता है। लेकिन जब उसे साथ सहयोग मिला तो वह बच सकता है। आजकल घरों में भी बातचीत बंद हो चुकी है। समय तय कर कर एक बार शाम को सभी सदस्य घर में मौजूद रहें। यह मेरा देश है मैं भारतवासी हूं यह हिंदुओं का देश है तो हिंदू धर्म क्या है। हमारे देश में हिंदुत्व की रक्षा के लिए अपना जीवन लोगों ने लगा दिया। अपने प्राणों की आहुति दे दी, वे हमारे आदर्श हैं।

मैं और मेरा परिवार देश के कारण
आरएसएस प्रमुख ने आगे कहा कि, मैं और मेरा परिवार देश के कारण है। अगर देश खतरे में पड़ गया तो दोनों खतरे में है। कुटुंब प्रबोधन और मंगल संवाद इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। प्राकृतिक चीजों की रक्षा अति आवश्यक है जल की रक्षा महत्वपूर्ण है। पर्यावरण के लिए तीन काम है। हम चीन जापान के लोग नहीं भारत के लोग हैं तो इस लिहाज से हमें अपने घरों में काम से कम मातृभाषा का प्रयोग करना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story