VIP चौक से एयरपोर्ट तक का रोड हुआ वन- वे: नियम तोड़ने पर लगेगा 2 से 5 हजार तक का जुर्माना

वन- वे हुआ VIP चौक से लेकर एयरपोर्ट तक का रोड
X

VIP चौक से एयरपोर्ट तक का रोड हुआ वन- वे

रायपुर के वीआईपी चौक से एयरपोर्ट तक के मार्ग को वन- वे कर दिया गया है। बढ़ते सड़क हादसे और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सबसे व्यस्त वीआईपी चौक सड़क को एयरपोर्ट तक वन- वे कर दिया गया है। जिसके बाद अब इस रास्ते से केवल एयरपोर्ट और नवा रायपुर की ओर जाने वाले वाहनों की ही आवाजाही हो सकेगी। वहीं इन वाहनों को शहर की लौटने पर अनुमति नहीं दी जाएगी। बढ़ते सड़क हादसों और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए ऐसा किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सड़क के वन- वे हो जाने के कारण शहर की ओर आने- जाने के लिए सर्विस रोड का उपयोग करना होगा। यह नया नियम आज से लागू कर दिया गया है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से नियम का पालन करने की भी अपील की है। इससे पहले लोगों को नए नियम की जानकारी भी दी जाएगी।


दो से पांच हजार तक लगेगा जुर्माना
पहली बार नियम तोड़ने पर दो हजार और दूसरी बार तोड़ने पर पांच हजार तक का चालान कटेगा। जबकि तीसरी बार गलती करने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जायेगा। नए नियम को लेकर ट्रैफिक अफसरों ने बताया कि, सख्त ट्रैफिक नियम का उद्देश्य सड़क हादसों को रोकना है। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है।

20 महीनों में 55 सड़क दुर्घटनाएं
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 20 महीनों में ही वीआईपी रोड पर 55 सड़क दुर्घटनाएं हुई है। इस दौरान हादसे में 16 लोगों ने अपनी जान गंवा दी जबकि 59 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। ज्यादातर हादसे तेज रफ़्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुए।जिसके बाद अब यातायात पुलिस ने कठोर नियम लागू करने का निर्णय लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story