भरदा स्कूल में ग्रामीणों ने की तालाबंदी: शिक्षकों की कमी के विरोध में किया प्रदर्शन, बोले- 57 छात्रों पर सिर्फ 1 शिक्षक

भरदा स्कूल में ग्रामीणों ने की तालाबंदी: शिक्षकों की कमी के विरोध में किया प्रदर्शन, बोले- 57 छात्रों पर सिर्फ 1 शिक्षक
X

शिक्षकों की कमी को लेकर प्रदर्शन करते हुए ग्रामी

बालोद जिले में शिक्षक की कमी को लेकर पालकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर रहे है।

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शिक्षक की कमी को लेकर पालकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर रहे है। वहीं एक शिक्षक के भरोसे स्कूल चल रहा है। मामला डौंडीलोहारा ब्लाक के भरदा की है।

पालकों का आरोप है कि, 57 बच्चों की पढ़ाई महीनों से सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रही है। जिसकी शिकायतें कई बार अधिकारियों तक पहुंचाई गईं, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं मिला है। लंबे समय से अनदेखी से परेशान पालकों ने आज विरोध का रास्ता अपनाते हुए स्कूल बंद कर दिया।

शिक्षक की मांग कर रहे ग्रामीण
ग्रामीणों ने कहा कि, जब तक अतिरिक्त शिक्षक की नियुक्ति नहीं होगी, तब तक स्कूल नहीं खुलेगा। शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव का आज जिले में दौरा कार्यक्रम भी है। मंत्री के आगमन से पहले स्कूल तालाबंदी से प्रशासन में भी हड़कंप गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story