स्कूटी सवार युवती को वाहन ने रौंदा: मौके पर हुई दर्दनाक मौत, ऑफिस से लौट रही थी घर, सदमे में परिवार

मृतका खुशबू पाव
X

मृतका खुशबू पाव

कोटा में अज्ञात वाहन ने ऑफिस से घर लौट रही स्कूटी सवार युवती को जोरदार टक्कर मार दिया। इस दौरान मौके पर ही युवती की मौत हो गई।

प्रेम सोमवंशी- कोटा। छत्तीसगढ़ के रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगी अमराई के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवती को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, जोगी अमराई निवासी खुशबू उर्फ पुष्पांजलि पाव अपनी स्कूटी से ऑफिस से लौट रही थी। इस दौरान तेज रफ़्तार वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की युवती सड़क पर जा गिरी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सदमे में खुशबु का परिवार
परिजनों ने बताया कि, खुशबू रतनपुर में ही एसबीआई के कियोस्क सेंटर में कार्यरत थी और रोज की तरह शनिवार शाम ड्यूटी कर घर लौट रही थी। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। युवती की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं क्षेत्र में भी शोक का माहौल है।

सीसीटीवी कैमरों की जांच जारी
पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है। ताकि आरोपी जल्द से जल्द पकड़ में आ सके। साथ ही पुलिस वाहनों की भी चेकिंग कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story