शहरी नेटवर्क बनाने में जुटे नक्सली: डिप्टी सीएम शर्मा बोले- SIA पूरी प्रोफाइलिंग करके नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी

गृहमंत्री विजय शर्मा
X

SIA अर्बन नक्सल नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी- विजय शर्मा

अर्बन नक्सल नेटवर्क मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा-पूरी प्रोफाइलिंग करके इस नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम एजेंसियां कर रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में अर्बन नक्सल नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ( SIA ) ने राजधानी रायपुर और कोरबा में रह रहे नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इसी बीच अब प्रदेश के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान सामने आया है उन्होंने कहा- रायपुर और कोरबा आदि शहरों में ऐसा नेटवर्क मिला है। इसकी भी एजेंसियां पूरी प्रोफाइलिंग करके इस नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम कर रही है।

गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- नक्सली जंगलों को छोड़कर शहरी इलाकों में बढ़ रहे हैं। पिछले दो सालों से जब से वहां पर काम शुरू हुआ था उन्होंने नए बेस बनाने की तैयारी की थी SIA इस पर बहुत अच्छा काम कर रही है। आप लोगों के माध्यम मैं यह भी निवेदन कर रहा हूं कि, कोई भी अगर किराएदार है तो उसको पुलिस में सूचना होनी चाहिए।

नक्सलियों के पास पैसा कम
विजय शर्मा ने कहा- नक्सलियों के पास से सोने की बिस्कुट और काश बड़ी मात्रा में बरामद हो रहे हैं। नक्सलियों की जितने बेस हैं सबकी प्रोफाइलिंग की जा रही है सब कुछ ठीक किया जाएगा। नक्सलियों के पास पहुंचने वाला पैसा बहुत कम हो गया है 80% कम हो गया है। उनके बावजूद उनके पास इतनी राशि है तो कुल मिलाकर कितनी राशि होती होगी।

डिप्टी CM विजय ने टॉप नक्सली लीडर्स के लिए नाम
डिप्टी CM विजय शर्मा ने पहली बार टॉप नक्सली लीडर्स सोनू, वेणुगोपाल, सतीश, भरसादेव, हिड़मा के नाम लिए। उन्होंने कहा कि, यह सभी नक्सली शीघ्र मुख्यधारा में वापस आ जाएं हम रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत करेंगे। आत्मसमर्पण के बाद सभी से चर्चा करेंगे। नक्सलवाद के खिलाफ अब वैचारिक लड़ाई शुरू होगी।

हथियारों की लड़ाई विचारों में आई
डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा- अब लड़ाई हथियारों से आगे विचारों तक पहुंच गई है। इसके अनेक आयामों पर चर्चा हो रही है। नक्सलवाद के नाम पर लोगों को भ्रमित किया गया। युवाओं का भ्रम जैसे जैसे दूर हो रहा वे मुख्यधारा में आ रहे हैं।

बस्तर दशहरा में शामिल होंगे अमित शाह
गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान शाह विश्व प्रसिद्द बस्तर दशहरा में शिरकत करेंगे। वहीं मुरिया दरबार के कार्यक्रम और स्वदेशी मेले में भी शामिल होंगे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शाह के दौरे के संबंध में जानकारी साझा की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story