बिलासपुर में फिर धर्मांतरण: प्रार्थना सभा की आड़ में ब्रेनवॉश करने का आरोप, पास्टर गिरफ्तार

बिलासपुर में फिर धर्मांतरण : प्रार्थना सभा की आड़ में ब्रेनवॉश करने का आरोप, पास्टर गिरफ्तार
X

प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण

बिलासपुर में प्रार्थना सभा की आड़ में हिंदुओं का ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन के आरोप में पुलिस ने पास्टर रामकुमार केवट को पकड़ा है।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मल्हार बस्ती में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। भोजन और बीमारी ठीक होने का लालच देकर प्रार्थना सभा के जरिए ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन कराए जाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र की चौकी मल्हार का है।

पुलिस के अनुसार डबहापारा मल्हार निवासी रामकुमार केवट (41) रविवार 11 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे हिंदू ग्रामीणों को एकत्र कर प्रार्थना सभा आयोजित कर रहा था। आरोप है कि इस दौरान वह हिंदू ग्रामीणों को भोजन कराने और बीमारी ठीक होने का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
प्रार्थी पुणेन्द्र शर्मा की लिखित शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 299 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में धर्मांतरण की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस ने आरोपी पास्टर रामकुमार केवट को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story