बेमेतरा में यूनिटी मार्च: जिला स्तरीय आयोजन में कस्तूरबा की मेडलिस्ट छात्राओं का सम्मान

बेमेतरा में यूनिटी मार्च : जिला स्तरीय आयोजन में कस्तूरबा की मेडलिस्ट छात्राओं का सम्मान
X

 कस्तूरबा की मेडलिस्ट छात्राओं को सम्मानित करते हुए अतिथि 

यूनिटी मार्च एक भारत, आत्मनिर्भर भारत का जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरूवार को बेमेतरा में रखा गया था। जिसमें कस्तूरबा की बालिकाओं का सम्मानित किया गया।

बेमेतरा। सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजीवन भारत की एकता और अखंडता पर कार्य किया। उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत के लोगों को एकता में बांधने पर समर्पित किया। उनके असाधारण साहस और अविस्मरणीय कार्य को देखते हुए पूरा भारत उनकी 150वीं जयंती धूमधाम से मना रहा है।

इसी दौरान यूनिटी मार्च एक भारत, आत्मनिर्भर भारत का जिला स्तरीय कार्यक्रम 13 नवंबर को बेमेतरा में रखा गया। जिसके मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, विशिष्ट अतिथि साजा विधायक ईश्वर साहू, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू , कल्पना योगेश तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व बेमेतरा विधायक अवधेश चंदेल रहे।


कस्तूरबा की बालिकाओं ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया

गोल्ड मेडल

दामिनी, राधिका, सृष्टि,

सिल्वर मेडल

खुशबू ,चांद चतुर्वेदी

ब्रॉन्ज मेडल

मुकेश्वरी, रेशमा

खेल शिक्षिका

नेहा वर्मा

इन सभी विजेताओं का सभी का मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया है। साथ ही कुमारी धावनी, खुशी और साथियों ने योगा नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे सभी अतिथियों ने बहुत सराहा की। बालिकाओं में यन्शु, नव्या और साथियों ने अपने कराटे का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अतिथियों ने योगा नृत्य और कराटे प्रदर्शन करने वाले बालिकाओं की प्रशंसा की। उन सभी बच्चियों को प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया।

बालिकाओं को दी शुभकामनाएं
बालिकाओं के इस उपलब्धि पर विद्यालय की अधिक्षिका भारती घृतलहरे, शिक्षिकाएं ममता गुरूपंच राजकिरण मिश्रा, गायत्री साहू विजयलक्ष्मी परगनिया, दीप्ति नौरंगे, सावित्री यादव, अनीता साहू, नेहा वर्मा ने बालिकाओं को शुभकामनाए दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story