'महतारी सदन' निर्माण में भ्रष्टाचार: घटिया मटेरियल के उपयोग से छत गिरने का खतरा बढ़ा, जांच की उठी मांग

निर्माणाधीन महतारी सदन
X

निर्माणाधीन महतारी सदन

सक्ती जिले से निर्माणाधीन 'महतारी सदन' बनने से पहले ही अब गिरने की कगार पर है। मामला सामने आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।

राजीव लोचन साहू- सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से निर्माणाधीन 'महतारी सदन' में भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है। यह भवन पूरी तरह से बनने से पहले गिरने के कगार पर है। घटिया मटेरियल उपयोग करने के कारण सरिया बीम से बाहर निकल गई है। बताया जा रहा है कि, जल्दबाजी के चक्कर में ऐसी स्थिति निर्मित हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जिले के सकरेली कला गांव का है। जहां पर लाखों रुपये की लगत से सरकार 'महतारी सदन का निर्माण करवा रहा है। लेकिन भ्रष्टाचारियों ने इसमें में अब घपला करना शुरू कर दिया है। यह भवन बनने से पहले ही गिरने की कगार पर है। घटिया क्वालिटी के मटेरियल के कारण सरिया तक निकल रहे हैं।

ग्रामीणों ने जांच की रखी मांग
भवन का निर्माण आरईएस विभाग के करा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, जल्बाजी और घटिया मटेरियल के कारण यह सदन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। ग्रामीणों ने मामले की जांच भी कराने की मांग की है। सक्ती जिला पंचायत सीईओ वासु जैन ने कहां कि, आरईएस विभाग महतारी सदन का निर्माण करा रहा है। अगर इसमें कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story