धरमजयगढ़ में भीषण सड़क हादसा: कार की टक्कर से 3 लोगों की मौत, इनमें दो युवक और एक महिला शामिल

X
कार की टक्कर से तीन लोगों की मौत
रायगढ़ में तेज रफ़्तार कार की चपेट में आने से एक महिला और दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी चालक फरार हो गया है।
अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से अनियंत्रित कार का कहर देखने को मिला है। यहां पर तेज रफ्तार कार पहले एक बाइक से टकराई इसके बाद एक महिला को भी रौंद दिया। हादसे में तीन की मौत दो युवक एक महिला की मौत हो गई। हादसा धरमजयगढ़ कापू मार्ग चाल्हा मोड़ पर हुआ है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना के बाद से कार चालक फरार है। वहीं धरमजयगढ़ पुलिस जांच में जुटी हुई है।

कार के उड़े परखच्चे

घटनास्थल पर उमड़ी लोगों की भीड़
