कवर्धा में दो बाइसन की संदिग्ध मौत: शिकार करने की जताई जा रही आशंका, वन विभाग में मचा हड़कंप

कवर्धा में दो बाइसन की संदिग्ध मौत
X

कवर्धा में दो बाइसन की संदिग्ध मौत

कवर्धा जिले में एक बार फिर दो बाइसन की मौत से हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ में बाघ, बाघिन और तेंदुए की मौत के बाद कवर्धा जिले में एक बार फिर बाइसन की मौत से हड़कंप मच गया है। भोरमदेव अभ्यारण अंतर्गत जाम पानी क्षेत्र में करंट लगने से दो बाइसन की मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि, शिकारियों ने करंट लगाकर जानवरों का शिकार किया है। यह मामला बोड़ला विकासखंड के कवर्धा बिट का है।

पिछले दो महीनों में चार बाइसन की मौत के बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही वन मंडल अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी लगाया गया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

वन्यजीवों की सुरक्षा पर उठे सवाल
करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद वन्य प्राणी संरक्षण के दावों के बीच ऐसी घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। फिलहाल, वन विभाग पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story