अवैध धान परिवहन पर प्रशासन का शिकंजा: दो ट्रकों से 600 क्विंटल धान जब्त, कीमत करीब 18.60 लाख रुपए

राजस्व और खाद्य विभाग की टीम अवैध धान परिवहन कर रहे दो ट्रकों को पकड़ा
X

राजस्व और खाद्य विभाग की टीम अवैध धान परिवहन कर रहे दो ट्रकों को पकड़ा

कोरिया में अवैध धान परिवहन कर रहे दो ट्रकों को राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ा है। इस दौरान कुल 600 क्विंटल धान जब्त किया गया है।

कमालुद्दीन अंसारी- कोरिया। कोरिया में राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध धान परिवहन कर रहे दो ट्रकों को पकड़ा है। एक ट्रक में 800 और दूसरे में 700, कुल 1500 बोरी (लगभग 600 क्विंटल) धान जब्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब 18.60 लाख रुपए है। दोनों ट्रकों के चालक वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाये। जिसके बाद दोनों ट्रकों को विधिवत थाना पटना में सुपुर्द कर दिया गया है।

भाटापारा में हुई थी कार्रवाई
बीते 7 दिसंबर को कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर भाटापारा में टीम ने तीन स्थानों पर संयुक्त छापेमारी करते हुए लगभग 24 लाख 74 हजार 183 रुपये मूल्य का 1044.40 क्विंटल धान जब्त किया था।


1000 क्विंटल धान जब्त किया गया था
राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम सुरजपुरा के ‘भव्य ट्रेडर्स’ से 28 क्विंटल, खैरा (निपनिया) के माखन गिरी गोस्वामी के गोदाम से 16.40 क्विंटल और भाटापारा के रिद्धि- सिद्धि वेयरहाउस से 1000 क्विंटल धान जब्त किया। बताया गया कि, इन तीनों व्यापारियों ने उपार्जन केंद्रों में खपाने के उद्देश्य से धान का अवैध भंडारण किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story