लकड़ी तस्करों पर एक्शन: 16 टन अकेशिया की जलाऊ लकड़ी के साथ ट्रक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

जलाऊ लकड़ी के साथ आरोपी गिरफ्तार
महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। वन विभाग ने चित्रकोट परिक्षेत्र के बुरंगपाल के नारंगी वन से 1.28 लाख रूपए का अकेशिया जलाऊ 16 टन ट्रक सहित दो ग्रामीणों को पकड़ा है। इसमें जलाऊ एवं 15 लाख के 14 चक्का ट्रक जब्त कर ट्रक को राजसात की कार्रवाई जा रही है। इस कार्रवाई से काष्ठ तश्करों में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गुर्राम ग्राम निवासी 38 वर्षीय सोमारू नाग एवं ट्रक चालक मध्यप्रदेश रीवा निवासी शक्तिमान कोरी ने बस्तर जिले के चित्रकोट परिक्षेत्र बुरंगपाल के नारंगी वन कक्ष क्रमांक 849 से आशोक लिलेंड 14 चक्का ट्रक से अकेशिया जलाऊ 10 चटटा यानि 16 टन को तेलंगाना ले जाने का प्रयास कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग के सीसीएफ के निर्देश पर रेंजर प्रकाश ठाकुर नेतृत्व में डिप्टी रेंजर राजकुमार मिश्रा की टीम ने स्थल में पहुंचकर एक लाख 28 हजार 16 टन जलाऊ को आरोपियों के साथ पकड़ा गया।

इन धाराओं के तहत केस दर्ज
विभाग ने पंचनामा कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 331 (क) धारा 52 छग वनापज (व्यापार विनियम) अधिनियम 1969 की धारा 5, धारा 15, 16 अभिवहन (वनोपज) नियम 2001 की नियम 3, 20, 22 के तहत कार्रवाई की। साथ ही 14 चक्का ट्रक की कीमत 15 लाख को राजसात की कार्रवाई की जा रही है। डिप्टी रेंजर श्री मिश्रा ने बताया कि उक्त जलाऊ की सूचना पर तीन दिनों से सर्चिंग में जुटे रहे, उसके बाद जलाऊ ट्रक सहित पकड़ा गया।

काष्ठ, वन्यजीवों की तश्करी पर रोकें
वन मंडलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता ने क्षेत्र के एसडीओ एवं रेंजर को निर्देश दिया कि मैदानी कर्मचारियों को जंगल में सर्चिग करें, जिससे जंगल एवं वन्य जीवों को बचा सकें, जिससे काष्ठ और वन्यजीवों की तश्करी पर रोक लग सके।
