जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत: आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े

मृतक सूरज यादव और मनोज कश्यप
राजीव लोचन साहू- सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां के करही गांव में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत को गई। मृतकों की पहचान सूरज यादव और मनोज कश्यप के रूप में हुई है। दोनों ने गांव के कोचिया के पास से शराब ख़रीदा था। जिसे पीने के बाद दोनों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सूरज यादव और मनोज कश्यप ने गांव के ही कोचिया भोला टंडन से अंग्रेजी शराब ख़रीदा था। जिसे शराब पीने के बाद दोनों युवक बेहोश हो गए। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुँचाया। इस दौरान सारंगढ़ के निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं परिजनों ने शराब में जहर मिलाये जाने का गंभीर आरोप लगाया है।
सक्ती। शराब पीने से 2 युवकों की मौत के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/vH1VjkJnsQ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 16, 2025
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
शराब पीने से 2 युवकों की मौत के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही वे बिर्रा के चौक में चक्काजाम कर सड़क पर बैठ गए। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर समझाइश देने में जुट गई है।

जांच में जुटी पुलिस
कोचिया भोला टंडन पर अवैध तरीके से शराब बिक्री करने के आरोपी लगे हैं। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। फिलहाल मामले में बिर्रा पुलिस जांच में जुटी हुई है।
