गांव में आ धमका दंतैल हाथी: स्कूल की दीवार को तोड़ा, वन विभाग की टीम ने लोगों को किया सचेत

गांव में आ धमका दंतैल हाथी
देवराज दीपक- सारंगढ़/बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के धनसीर गांव में एक दंतैल हाथी आ धमका। इस दौरान हाथी ने हायर सेकंडरी स्कूल के दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके कारण लोगों में भय का माहौल बन गया है। वहीं सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम हाथी पर नजर बनाई हुई है जिससे कोई जनहानि न हो। साथ ही लोगों को हाथी से दूरी बनाये रखने की चेतावनी भी दी है। गांव में विचरण करते हाथी का वीडियो सामने आया है।
बीते सप्ताह रायगढ़ जिले से हाथी के हमले का मामला सामने आया था। यहां के धर्मजयगढ़ वनमंडल के बाकारुमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत रैरुमा खुर्द गांव में हाथी ने एक महिला को सूंड से उठाकर पटक दिया था। इस दौरान मौके पर महिला की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। क्षेत्र में 65 से 70 हाथी विचरण कर रहे थे।
बिलाईगढ़ जिले के धनसीर गांव में एक दंतैल हाथी आ धमका। इस दौरान हाथी ने हायर सेकंडरी स्कूल के अहाता को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके कारण लोगों में भय का माहौल बन गया है. @SarangarhDist #ElephantTerror @ForestCgGov pic.twitter.com/DeCIz1OoRr
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 29, 2025
कोरबा में भी दिखा था हाथी
वहीं बीते दिनों कोरबा जिले के ग्राम पंचायत पसान में अचानक एक दंतैल हाथी घुस आया था। इस दौरान हाथी ने दुकान, मकान समेत वाहनों को नुकसान पहुंचाया था वहीं हाथी के पीछे जाने पर ग्रामीणों को जमकर दौड़ाया भी था। इस दौरान लोगों की जान बाल- बाल बची थी। हाथी की धमक से इलाके में हड़कंप मच गया था।
जंगल की ओर खदेड़ा गया हाथी
कई लोग हाथी के साथ वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालते हुए नजर आए थे। इस दौरान कई लोग बाल- बाल बचे नहीं तो बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। पसान के डिप्टी रेंजर ईश्वर दास मानिकपुरी ने बताया था कि, पसान क्षेत्र में विचरण कर रहा दंतैल जो पसान बस्ती प्रवेश कर रहा था। जिसे अब जंगल की ओर खदेड़ दिया गया था।
