फायरमैन की हकीकत: शरारत से मना किया तो बच्चे ने फूंक दी आधा दर्जन गाड़ियां

फायरमैन की हकीकत : शरारत से मना किया तो बच्चे ने फूंक दी आधा दर्जन गाड़ियां
X
रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में संतोषी नगर में एक ही रात में तीन दोपहिया, एक ऑटो तथा एक मिल्क प्रोडक्ट के गोडाउन में आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया।

रायपुर। टिकरापारा थाना क्षेत्र में संतोषी नगर में एक ही रात में तीन दोपहिया, एक ऑटो तथा एक मिल्क प्रोडक्ट के गोडाउन में आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया। आगजनी की घटना शनिवार-दरमियानी रात की है। आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए टिकरापारा पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की तो गाड़ियों में तथा गोदाम में आग लगाने वाला फायरमैन के बजाय एक 10 साल का नाबालिग लड़का निकला। गाड़ियों को तथा गोदाम को आग के हवाले किए जाने की घटना के बाद स्थानीय रहवासियों ने थाने का घेराव कर पुलिस गश्त पर सवाल उठाते हुए नशेड़ियों द्वारा आग लगाने का आरोप लगाया।

रहवासियों ने आग लगाने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की धमकी दी। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर लगे अलग-अलग जगह के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की तो एक छोटा बच्चा एक दोपहिया से पेट्रोल निकालते दिखा। साथ ही पेट्रोल को एक दोपहिया की सीट पर उड़ेलने के बाद आग लगाते दिखा। बच्चे की पहचान कर पुलिस ने उसके परिजनों को थाने तलब कर बच्चे से पूछताछ की तो बच्चे ने गाड़ियों में आग लगाने की बात कबूल की।

आग फैलने से गोदाम गाड़ियां चपेट में आईं
बच्चे ने जिस दोपहिया की सीट पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। वह फैलकर पास खड़ी अन्य गाड़ियों तक पहुंच गई। इस वजह से आग की चपेट में आने से ऑटो सहित तीन गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। गाड़ियां एक मिल्क प्रोडक्ट गोडाउन के पास पार्क की गई थीं। इसलिए आग की लपटें मिल्क प्रोडक्ट गोडाउन तक पहुंच गई। आग की चपेट में आने से लाखों रुपए के मिल्क प्रोडक्ट जलकर खाक हो गए।

खेलने से मना किया तो बना फायर बाबा
पुलिस ने बच्चे से गाड़ियों में आग लगाने का कारण पूछा तो बच्चे ने बताया कि जहां गाड़ियां खड़ी होती हैं, वह वहां अपने अन्य दोस्तों के साथ खेलने के लिए जाता है। आसपास के लोगों ने बच्चे को तथा उसके साथियों को खेलने से मना करते हुए उनके ऊपर पानी डाल दिया। इसलिए बच्चा आक्रोशित हो गया। बच्चे ने पानी डालने वाले से बदला लेने उसकी दोपहिया की सीट जलाने योजना बनाई। देर रात बच्चे ने एक गाड़ी से पेट्रोल निकालकर गाड़ी की सीट पर डालकर आग लगा दी। सीट फोम की थी, इस वजह से आग की लपटें तेजी से फैलकर अन्य गाड़ियों से होते हुए गोदाम तक पहुंची और अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद बच्चा बुरी तरह से डर गया और चुपचाप अपने घर जाकर सो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story