आदिवासी महिला से छेड़छाड़: डॉ. लक्ष्मी ध्रुव बोलीं- यह एक महिला नहीं, पूरे समाज की अस्मिता पर हमला

डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव
गोपी कश्यप- नगरी। धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में एक आदिवासी महिला के साथ हुए कथित छेड़छाड़ और मानसिक उत्पीड़न के मामले ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर फैला दी है। इस घटना को लेकर सिहावा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक एवं आदिवासी नेत्री डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि, यह घटना न केवल पीड़ित महिला के सम्मान पर बल्कि पूरे आदिवासी समाज की अस्मिता पर गहरा आघात है।
डॉ. ध्रुव ने कहा कि, किसी भी महिला के साथ इस तरह का आपत्तिजनक व्यवहार किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। यह शर्मनाक घटना समाज के लिए चेतावनी है कि अब हमें महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए और अधिक सजग होना होगा। प्रशासन को चाहिए कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करे और पीड़िता को न्याय दिलाए। उन्होंने यह भी कहा कि, यदि प्रशासन स्तर पर कार्रवाई में देरी होती है, तो वे स्वयं पीड़िता के साथ खड़ी होकर न्याय की लड़ाई लड़ेंगी।
समाज की प्रगति को रोकने का प्रयास
पूर्व विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने स्पष्ट कहा कि, आदिवासी समाज की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन यदि उन पर अत्याचार होंगे तो यह पूरे समाज की प्रगति को रोकने का प्रयास होगा। हमारी संस्कृति में नारी का सम्मान सर्वोच्च है, और इस सम्मान की रक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि किसी भी तरह के उत्पीड़न या अन्याय के खिलाफ निडर होकर आवाज़ उठाएं।
महिला न्याय से वंचित न रहे
उन्होंने यह भी आग्रह किया कि समाज के समस्त नागरिक, संगठन और महिलाएं एकजुट होकर पीड़िता को सहयोग प्रदान करें, ताकि कोई भी महिला न्याय से वंचित न रहे। डॉ. ध्रुव ने आगे कहा कि, आदिवासी समाज की अस्मिता से समझौता नहीं किया जा सकता। दोषी चाहे किसी भी राजनीतिक संगठन से जुड़ा हो, उसे कानून के अनुसार कठोरतम सजा मिलनी चाहिए।
