ट्रांसपोर्ट के नाम पर करोड़ों का घोटाला: आरोपी ने बैंक, फाइनेंस एजेंटों और आरटीओ कर्मचारियों को ठगा, तलाश जारी

शिकायत करने थाने पहुंचे पीड़ित कर्मचारी
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से ट्रांसपोर्ट घोटाले का करोड़ों का मामला सामने आया है। राजकिशोर नगर निवासी सुबर्नो घोषाल ने बैंक कर्मचारियों, फाइनेंस एजेंटों और आरटीओ के कुछ लोगों से करोड़ों की ठगी की है। आरोपी ने ट्रांसपोर्ट कारोबार के नाम पर कई लोगों से गाड़ियां और दस्तावेज गिरवी रखवाकर भारी रकम ऐंठ ली।
शिकायतकर्ता तुहिन रॉय, सतीश टंटी और विनय सिंह ने बताया कि, सुबर्नो ट्रेवल्स के नाम पर वह लोगों को ट्रक और कैब सर्विस में निवेश का लालच देता था। कुछ महीनों तक रिटर्न देकर भरोसा जीता और फिर फर्जी दस्तावेज बनवाकर रकम हड़प ली। शिकायत में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने 26 से ज्यादा बैंक खाते खुलवाए, कई लोगों के नाम से क्रेडिट कार्ड बनवाकर हजारों रुपये खर्च किए और एजेंटों की मदद से iPhone जैसे प्रोडक्ट फाइनेंस करवाकर बेच डाले।
बिलासपुर। युवक ने बैंक कर्मचारियों, फाइनेंस एजेंटों और आरटीओ के कुछ लोगों से मिलीभगत कर करोड़ों की ठगी की है। मामले का खुलासा होने के बाद से फरार चल रहा है। @BilaspurDist #ChhattisgarhNews #news #haribhoomi pic.twitter.com/oKiubroTQx
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 2, 2025
फरार आरोपी की तलाश जारी
बताया जा रहा है कि, आरटीओ के दलालों से भी उसके संपर्क थे, जिनकी मदद से वाहनों के फिटनेस और परमिट दस्तावेज तैयार करवाए जाते थे। आरोपी के पिता विकास चंद्र घोषाल जो सेवानिवृत्त SECL कर्मचारी हैं, उनके नाम का भी दुरुपयोग किया गया। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस से पूरे नेटवर्क की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।

