यातायात नियमों को ठेंगा दिखा रहे रीलबाज: दबदबे वाली रील वायरल होने पर पुलिस ने की खातिरदारी, निकल गई हेकड़ी

पुलिस की गिरफ्त में रीलबाजी करने वाले आरोपी
X

पुलिस की गिरफ्त में रीलबाजी करने वाले आरोपी

बिलासपुर में यातायात व्यवस्थाओं को ठेंगा दिखाते हुए स्टंटबाजी का रील सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बार फिर यातायात व्यवस्थाओं को ठेंगा दिखाते हुए स्टंटबाजी का रील सामने आया है। जिसमें युवक चलती कार की छत पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। वहीं रील वायरल होने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और तीन स्टंटबाजो को पकड़ कर जमकर खातिरदारी की है। तीन स्टंटबाजो को पकड़ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई।

वायरल रील के बैकग्राउंड में हमारा दबदबा है हमारे इलाके में.. हम जानते हैं कि, हमको कोई हाथ नहीं डाल सकता है.. सुनाई दे रहा है। जिसे युवक ने एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वहीं वह चलती कार की छत पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। लगातार युवक रील बनाने के चक्कर में डाल रहे खुद के और लोगों के जान को जोखिम में डाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि, रीलबाजों के लिए बिलासपुर का न्यू रिवर व्यू रिलबाजों का पसंदीदा जगह बना हुआ है।

यातायात नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं - सीएसपी
सीएसपी बिलासपुर, निमितेष सिंह ने बताया कि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया। जिसके बाद अब आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मामले में अभी पूछताछ जारी है अगर जांच में यातायात नियमों का उल्लंघन करना पाया जायेगा तो उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।


निमितेष सिंह ने कहा कि, पुलिस लगातार लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने का काम कर रही है। गुजारिश की जा रही है कि, वे यातायात नियमों का पालन करें नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story