बरसात में भी सस्ता हुआ टमाटर: 70- 80 में बिकने वाला अब 20- 25 में मिलने लगा

बरसात में भी सस्ता हुआ टमाटर : 70- 80 में बिकने वाला अब 20- 25 में मिलने लगा
X

File Photo 

टमाटर के दाम चिल्हर में 70 से 80 रुपए तक हो गए थे। इसके आगे सौ रुपए तक जाने की संभावना थी. लेकिन अचानक से इसके दाम आधे से भी कम हो गए हैं।

रायपुर। मानसून के सीजन में जब टमाटर का उत्पादन अपने राज्य छत्तीसगढ़ में नहीं होता है तो इसकी कीमत आमतौर पर आसमान पर चली जाती है और इसके दौम रूलाने लगते हैं। बीते माह टमाटर के दाम चिल्हर में 70 से 80 रुपए तक हो गए थे। इसके आगे सौ रुपए तक जाने की संभावना थी. लेकिन अचानक से इसके दाम आधे से भी कम हो गए हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि इस समय टमाटर की बेंगलुरु से भरपूर आवक हो रही है। ज्यादा आवक के कारण ही थोक में अच्छी क्वालिटी वाले टमाटर के दाम 18 से 20 और चिल्हर में 30 रुपए हो गए हैं। कुछ कम क्वालिटी वाले टमाटर के दाम थोक में 15 रुपए और चिल्हर में 20 रुपए हो गए हैं।

छत्तीसगढ़ में लोकल टमाटर की फसल दीपावली के बाद आती है। इसके बाद से ही टमाटर के दाम कम होने लगते हैं। इसके पहले दाम आसमान पर रहते हैं। बीते साल की ही बात करें तो बीते साल टमाटर के दाम लोकल फसल आने से पहले सौ रुपए के पार हो गए थे। इसके बाद अक्टूबर में लोकल फसल की आवक के बाद दाम कम होते-होते नए साल में जाकर टमाकर के दाम पांच रुपए से भी कम हो गए थे।

जून से बढ़ने लगे थे दाम
लोकल टमाटर की फसल आमतौर पर ज्यादा से ज्यादा मई तक आती है. लेकिन यह अच्छी क्वालिटी की नहीं होती है। ऐसे में जून से जब ज्यादातर टमाटर की आवक बाहर के राज्यों से होने लगी तो इसके दाम लगातार बढ़ने प्रारंभ हो गए। जुलाई और फिर अगस्त में इसके दाम 70 से 80 रुपाए चल चले गए। कारोबारियों का मानना था कि इसके दाम आने वाले समय में दीपावली से पहले 100 रुपए के पार हो जाएंगे

आवक बढ़ी तो दाम घटे
जब टमाटर के दाम ज्यादा थे तो रायपुर के थोक सब्जी मंडी डूमरतराई में रोज 10 से 12 ट्रक ही टमाटर आ रहे थे, जबकि आमतौर पर रोज 20 से 25 ट्रक टमाटर आते हैं। लेकिन अब फिर से रोज 20 ट्रक के आस-पास टमाटर आ रहे हैं और इसके दाम भी अब कम हो गए हैं। जो टमाटर बीते माह 12 से 14 सौ रुपए क्रेट में बिक रहे थे, वो अब मुश्किल से 500 से 600 रुपए केट में बिक रहे हैं। ऐसे में थोक में इसके दाम 18 से 20 रुपए पड़ रहे हैं।

उत्पादन ज्यादा इसलिए घटे दाम
थोक सब्जी मंडी डूमरतराई के अध्यक्ष टी. श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि, बेगलुरु से इस सीजन में टमाटर आते है। कर्नाटक राज्य में इस बार ज्यादा उत्पादन होने के कारण आवक ज्यादा हो रही है तो दाम भी कम हो गए है। थोक में अच्छी क्वालिटी का टमाटर अधिकतम 20 रुपए किलो पड़ रहा है। बीते साल दाम बहुत ज्यादा थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story