तिल्दा-नेवरा की सड़कों पर पुलिस चेकिंग: मॉडिफाई साइलेंसर के साथ तेज रफ्तार बाइक जब्त, कोर्ट ने 5,000 का जुर्माना ठोका

पुलिस चेकिंग में मॉडिफाई साइलेंसर के साथ बाइक जब्त
दिलीप वर्मा - तिल्दा-नेवरा। थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के निर्देशन में शहर की प्रमुख सड़कों पर प्रतिदिन मोटर व्हीकल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना है।
मॉडिफाई साइलेंसर वाली बाइक पकड़ी गई
चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को मोटरसाइकिल क्रमांक CG 04 LT 7863 में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर तेज रफ्तार में शहर के व्यस्त मार्गों से गुजरते हुए पकड़ा। इससे आम नागरिकों को शोर और खतरे दोनों का सामना करना पड़ रहा था।
यातायात नियमों के पालन की कड़ी हिदायत
पुलिस ने युवक को रोककर कड़ी चेतावनी दी और यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी। इसके बाद उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182(क)(4) के तहत कार्रवाई की गई।
कोर्ट ने लगाया जुर्माना, साइलेंसर नष्ट
जब्त वाहन को न्यायालय में पेश किया गया, जहां तिल्दा-नेवरा न्यायालय ने 5,000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए मॉडिफाई साइलेंसर को नष्ट करने का आदेश दिया। यह कार्रवाई अवैध साइलेंसर और तेज रफ्तार को रोकने के उद्देश्य से की गई है।
पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
तिल्दा-नेवरा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि शहर में सुरक्षित और शांतिपूर्ण यातायात व्यवस्था बनी रहे।
