टी-20 मैच के लिए इस बार तगड़ा सुरक्षा घेरा: स्टेडियम के 13 गेट पर लग रही लोहे की रेलिंग, अवैध एंट्री पर पूरी तरह रोक

File Photo
रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार दर्शकों की अवैध एंट्री रोकने के लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने कड़े कदम उठाए हैं। पिछले मैच में बिना टिकट दर्शकों की भीड़ स्टेडियम में कूदकर घुस गई थी, जिससे कई स्टैंड ओवरफ्लो हो गए थे। इस गलती से सबक लेते हुए अब 13 गेटों पर लोहे की रेलिंग लगाई जा रही है, ताकि सीढ़ियों के रास्ते कोई स्टेडियम में कूद न सके। सुरक्षा व्यवस्था के साथ दर्शकों की लाइन को सुव्यवस्थित रखने के लिए सभी गेट्स पर रेलिंग लगाई जा रही है
टिकट जांच की प्रक्रिया को भी और मजबूत किया जा रहा है। मैच में अब केवल 14 दिन बचे हैं। ऐसे में क्रिकेट संघ का पूरा फोकस यह सुनिश्चित करने पर है कि इस बार किसी भी दर्शक को कोई असुविधा न हो। अभी स्टेडियम की बाहरी सुरक्षा और दर्शक व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है, इसके बाद मैदान की तैयारी शुरू होगी। दर्शकों से अपील रहेगी कि स्टेडियम में तय समय से पहुंचें, ताकि एंट्री में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
विदेशी स्टाइल में सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त
पिछले मैच में एक दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए विराट कोहली तक पहुंच गया था, जिससे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चूक सामने आई थी। हालांकि उस समय भी गार्ड तैनात थे, लेकिन व्यवस्था कमजोर साबित हुई। इस बार छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने सुरक्षा को और कड़ा करने का फैसला किया है। सभी स्टैंड में गार्ड कुर्सी लगाकर दर्शकों की ओर मुंह करके बैठेंगे और हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। यह सिस्टम आमतौर पर विदेशों के स्टेडियमों में देखा जाता है, जिसे अब रायपुर स्टेडियम में भी लागू किया जा रहा है। स्टैंड के अंदर और बाहर दोनों जगह सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाएगी। संघ का दावा है। कि इस बार सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने दी जाएगी और दर्शकों की हर हरकत पर पैनी नजर रखी जाएगी, ताकि मैच शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।
मैदान की हर सीट होगी साफ
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने तय किया है कि इस बार सभी सीटों की पूरी तरह सफाई की जाएगी, ताकि दर्शकों को बेहतर अनुभव मिल सके। गोल्ड और सिल्वर टिकट वाले दर्शकों के लिए कुशन सीट की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे बैठने में आराम मिलेगा। वनडे मैच के बाद अब टी-20 मुकाबले के लिए स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। फिलहाल मैदान के बाहरी हिस्से में काम चल रहा है। मैदान में पानी का छिड़काव किया जा रहा है और जल्द ही घास की बारीक कटाई की जाएगी। इसके बाद पिच को अंतिम रूप देने के लिए बीसीसीआई की विशेष टीम रायपुर पहुंचेगी। मैदान को अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार किया जाएगा।
22 को रायपुर पहुंचेंगी दोनों टीमें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में होगा, जिसके बाद दोनों टीमें 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगी। जानकारी के मुताबिक, टीमें सुबह और दोपहर में रायपुर आएंगी और शाम को स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी।
