डीजीपी कॉन्फ्रेंस के लिए तगड़ा सुरक्षा घेरा: एसपीजी की टीम जल्द आएगी रायपुर

डीजीपी कांफ्रेंस के लिए तगड़ा सुरक्षा घेरा : एसपीजी की टीम जल्द आएगी रायपुर
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

नवा रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय 60वें डीजी सम्मेलन का 28 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे।

रायपुर। नवा रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय 60वें डीजी सम्मेलन का 28 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री का एक महीने के भीतर दूसरी बार छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है। उनके प्रवास के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। इलाके तगड़ा सुरक्षा में घेरा डाला जाएगा।

खबर है, एसपीजी की टीम 22 नवंबर को रायपुर पहुंच जाएगी। अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। एसपीजी की टीम के आने के बाद ही इस पर फैसला संभव है। सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित आईआईएम परिसर में होगा। यहां भी तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 और 29 नवंबर को यहां रहेंगे।

डॉ.रमन सिंह का बंगला अस्थाई पीएमओ बनेगा
सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूरे तीन दिन तक रहेंगे। राज्यों के पुलिस महानिदेशक की बैठक में देश के सभी केंद्रीय सुरक्षा के साथ इंटिलिजेंस एजेंसी के प्रमुख शामिल होंगे। राज्य में पहली बार देशभर के पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक का सबसे बड़ा मंच होस्ट होने जा रहा है। सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित आईआईएम परिसर में होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में आंतरिक सुरक्षा के अहम मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का बंगला अस्थाई पीएमओ बनेगा।

इन विषयों पर मंथन
पुलिस अफसरों के मुताबिक, सम्मेलन में छत्तीसगढ़ सहित देश के जिन राज्यों में नक्सल गतिविधियां संचालित हो रही हैं, वर्तमान में नक्सल संगठनों की स्थिति तथा खात्मे पर मंथन के साथ आतंकवाद विरोधी प्रयास, ड्रग्स नियंत्रण, साइबर सुरक्षा और सीमा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। खास बात यह है कि इस बार फोकस नक्सल प्रभावित इलाकों पर रहेगा। हाल के महीनों में राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने संयुक्त रणनीति के तहत कई बड़ी सफलता हासिल की है। यही वजह है कि बस्तर मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर कैसे मजबूत किया जाए, इस पर भी विचार होगा।

भोजन की व्यवस्था आईआईएम में
सम्मेलन में शामिल होने वाले पुलिस अफसरों के साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी तथा इंटिलिजेंस का सम्मेलन आईआईएम में होगा। बिल्डिंग को सम्मेलन के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। सम्मेलन में शामिल होने वाले अफसरों के लिए मेस की व्यवस्था आईआईएम में की गई है। अफसरों के रुकने की व्यवस्था सरकारी निमोरा स्थित प्रशासनिक एकेडमिक हॉस्टल के साथ ही नवा रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस तथा पंचायत भवन में की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story