सूने मकान में चोरों ने बोला धावा: सोने के बिस्किट, पीतल और कांसे के बर्तन पर किया हाथ साफ, तीन नाबालिग गिरफ्तार

चोरों के कब्जे से बरामद पीतल और कांसे के बर्तन
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से चोरी का मामला सामने आया है। यहां के एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोलते हुए 50 ग्राम का सोने का बिस्किट, पीतल- कांसे के बर्तन चुराकर ले गए। जिसकी कीमत 6 लाख रूपये से अधिक की बताई जा रही है। मामले में अब पुलिस ने तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से चोरी के सामान को बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां के शिक्षक नगर पटैरिया परिवार 1 हफ्ते के लिए किसी काम से बाहर गया हुआ था। इसी बीच उनके घर में चोरी हो गई। जिसके बाद उमा शंकर पटैरिया ने 22 अक्टूबर को थाना दुर्ग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि, उनके सूने मकान में अज्ञात लड़कों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान आरोपी मौके से 50 ग्राम का सोने का बिस्किट, पीतल और कांसे के बर्तन लेकर फरार हो गए।

महिला को बेचा चोरी का सामान
मामले की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई थी। इस दौरान पुलिस को महिला के पास चोरी के सामान बेचने की सूचना मिली। जिसके बाद महिला के साथ कड़ाई से पूछताछ की गई तब महिला ने चोरी के बर्तन लेना स्वीकार किया। इसी आधार पर पुलिस ने तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।
6 से लाख अधिक का सामान बरामद
पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी के सामान को भी बरामद कर लिया है। चोरी के बर्तनों में 50 ग्राम सोने का बिस्किट, एक पीतल का कोपर, एक पीतल का कलश, एक कांसे का कलश और एक पीतल की टंकी शामिल है जिसकी कुल कीमत 6 लाख से अधिक रुपये की बताई जा रही है।
बाल सुधार गृह भेजे गए आरोपी
मामले में पुलिस ने सामान खरीदने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं तीनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह में भेजा गया है। पूरी घटना में पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के लिए त्रिनयन एप की मदद ली। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही।
