बलौदाबाजार में तीन दिवसीय राज्योत्सव: कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि

बलौदाबाजार में तीन दिवसीय राज्योत्सव: कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि
X

कलेक्टर दीपक सोनी ने राज्योत्सव स्थल का किया निरीक्षण

राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आगामी 2 से 4 नवंबर तक जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन पंडित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में किया जाएगा।

कुश अग्रवाल-बलौदा बाजार। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आगामी 2 से 4 नवंबर तक जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन पंडित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में किया जाएगा। आयोजन की तैयारी को लेकर मंगलवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने अधिकारियों के साथ पहुंचकर राज्योत्सव स्थल निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल होंगे।

कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी तैयारियां समय पर तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि, मुख्य मंच, प्रवेश द्वार, पार्किंग, बैठक व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने दिया जाए। साथ ही राज्योत्सव स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और विभागीय स्टॉलों पर एकरूपता के साथ फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर 18 विभागों को प्रदर्शनी के लिए स्टॉल आवंटित किए।

स्थानीय और बाहरी कलाकारों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी सांस्कृतिक प्रस्तुत देंगे
राज्योत्सव में स्थानीय व बाहरी कलाकारों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर ने सभी शासकीय भवनों में 1 से 5 नवंबर तक रोशनी सजावट करने के निर्देश भी दिए। मुख्य मंच से हितग्राहियों को सामग्री, चेक और प्रमाण पत्र का वितरण भी किया जाएगा।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर अवध राम टंडन, एसडीएम प्रकाश चंद्र कोरी, सीएमएचओ डॉ. राजेश अवस्थी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story