हसदेव नदी में मिली तीनों लाशें: 5 वीं, 8वीं और 9वीं के थे छात्र, नहाते समय डूबे, SDRF की टीम ने शवों को निकाला बाहर

SDRF की टीम ने शवों को निकाला बाहर
X

 SDRF की टीम ने शवों को निकाला बाहर

जांजगीर- चांम्पा जिले में लापता हुए तीन बच्चों के शव हसदेव नदी से बरामद हुए हैं। SDRF की टीम ने लाश को बाहर निकाल लिया है।

मुकेश बैस- जांजगीर- चांम्पा।छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चांम्पा में लापता हुए तीन बच्चों के शव बरामद हुए हैं। घटना स्थल से कुछ दूरी पर अलग- अलग जगह से लाश मिली है। सभी बच्चे मनका पब्लिक स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं। तीनों बच्चे हनुमान धारा चाम्पा से हसदेव नदी में नहाने गए थे। त्रिदेव घाट के पास बच्चों का कपड़ा और चप्पल बरामद हुआ है।

तलाशी के दौरान नदी किनारे साईकिल और मोबाइल बरामद हुआ है। तीनों बच्चे 5 वीं, 8वीं और 9वीं के छात्र बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद SDRF की टीम खोजबीन में जुट गई थी, जिसके बाद अब तीनों की लाश मिली है। SDRF की टीम ने लाश को बाहर निकाल लिया है। सभी की पहचान नेलशन एक्का, रूद्र राज, युवराज राठौर के रूप में हुई है।



इलाके में पसरा मातम
सभी बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। वहीं बच्चों के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है। एक साथ तीन घरों के चिराग बुझने से इलाके में सन्नाटा फैला हुआ है।




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story