चोरों को ग्रामीणों ने दी अनोखी सजा: चोरी का सामान पकड़ाकर निकाला जुलूस, लाउडस्पीकर से लगाए नामजद आरोप

ग्रामीणों ने चोरों का निकाला जुलूस
X

चोरी का सामान पकड़ाकर ग्रामीणों ने चोरों का निकाला जुलूस

अंबिकापुर चोरों के हाथ में चोरी का सामान पकड़ाकर जुलूस निकाला गया। इस दौरान लाउडस्पीकर से नामजद आरोप भी लगाये गए।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से चोरी के आरोपियों को अनोखी सजा देने का मामला सामने आया है। यहां के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिनकरा ग्रामीणों ने मोटर पंप पाइप चोरी करने वाले दो युवकों के हाथों में सामान पकड़ाकर गांव में जुलूस निकाला। साथ ही लाउडस्पीकर से नामजद आरोप भी लगाए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला ग्राम बिनकरा है। यहां पर 8 अक्टूबर को गांव की बैठक में युवकों ने चोरी करना स्वीकार किया लेकिन अर्थदंड भरने में असमर्थ रहे। वहीं ग्रामीणों ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान ग्राम पुहपुटरा में बेचते वक्त बरामद किया गया था। घटना 6-7 अक्टूबर की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। 9 अक्टूबर को दोनों युवक लखनपुर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया।

धान संग्रहण केंद्र में हुई थी चोरी
वहीं दो दिनों पहले तिल्दा नेवरा से धान चोरी का मामला सामने आया था। इस दौरान पुलिस कड़ी कार्रवाई करते हुए धान संग्रहण केन्द्र कोहका में धान चोरी करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से 30 बोरी धान सहित घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त किया गया था।

30 बोरी धान चोरी कर ले गए थे चोर
प्रार्थी संदीप शर्मा की तरफ से थाने में दर्ज शिकायत की अनुसार, यह पूरा मामला 7 सितम्बर की देर रात का था। यहां के धान संग्रहण केन्द्र कोहका में चोर फड क्रमांक 3 से 30 बोरी धान चोरी कर ले गए। जिसकी कीमत 37 हजार 200 है। वहीं मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस अज्ञात चोरों की तलाशी में जुट गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story