दर्री खदान में हाईटेक चोरी: ट्रांसफार्मर खोलकर कीमती पार्ट्स ले गए चोर, तलाश में जुटी पुलिस

ट्रांसफार्मर खोलकर कीमती पार्ट्स ले गए चोर,
X

 ट्रांसफार्मर खोलकर कीमती पार्ट्स ले गए चोर

लोरमी से सटे दर्री स्थित क्रेशर खदान के ट्रांसफार्मर को खोलकर चोर कीमती पार्ट्स चोरी कर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

राहुल यादव- लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी के जुनापारा चौकी अंतर्गत ग्राम दर्री स्थित क्रेशर खदान से चोरी का मामला सामने आया है। यहां पर अज्ञात चोरों ने बिजली ट्रांसफार्मर खोलकर उसके भीतर लगे कीमती पार्ट्स चोरी कर ले गए। जिसकी कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खदान में लगाया गया ट्रांसफार्मर अभी चालू नहीं हुआ था। रात में सुपरवाइजर के जाने के बाद चोरों ने ट्रांसफार्मर खोलकर अंदर के पार्ट्स निकाल लिए, जिससे तेल जमीन पर फैल गया। सुबह घटना सामने आने पर संचालक को सूचना दी गई और जुनापारा चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।


चोरों की तलाश जारी
चोरी किए गए सामान की कीमत 3 से 4 लाख रुपये आंकी जा रही है। घटना को देखकर अंदेशा है कि, वारदात को 5- 7 अनुभवी लोगों ने अंजाम दिया होगा। चौकी प्रभारी संजीव ठाकुर ने बताया कि, सुपरवाइजर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story