SBI कियोस्क बैंक में चोरों का धावा: लैपटॉप और मोबाइल लेकर हुए फरार, पुलिस पर शिकायत दर्ज नहीं करने के लगे आरोप

एसबीआई कियोस्क बैंक में चोरी
X

एसबीआई कियोस्क बैंक में चोरों का धावा

जशपुर जिले के एसबीआई कियोस्क बैंक से चोर लैपटॉप और मोबाइल लेकर फरार हो गए। मामले में पीड़ित ने पुलिस पर शिकायत दर्ज नहीं करने के आरोप लगाये हैं।

अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से चोरी का मामला सामने आया है। जहां के एसबीआई कियोस्क बैंक पर चोरों ने धावा बोला है। चोर शटर का ताला तोड़कर लैपटॉप और मोबाइल लेकर फरार हो गए। यह बैंक थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं पीड़ित ने मामले में पुलिस पर शिकायत दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड मुख्य मार्ग का है। जहां के बैंक में चोर चोरी करके फरार हो गए। घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि, सीसीटीवी फुटेज के बाद एफआईआर दर्ज किया जायेगा।

व्यापारी ने बैंक से निकाला पैसा.. ले उड़े चोर
वहीं बीते दिनों भाटापारा शहर थाना से महज कुछ दूरी पर दिनदहाड़े पांच लाख रुपए की उठाईगिरी की वारदात सामने आई थी। जानकारी के अनुसार, पोहा मिल व्यापारी बैंक से पैसा निकालकर ले जा रहा था। इसी दौरान अंडरब्रिज के पास असामाजिक तत्वों ने पीछे रखे बैग में हाथ डालकर नगदी से भरा थैला पार कर दिया।वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसमें चार युवक दीवार फांद कर भागते हुए दिखे थे। इसी के आधार पर पुलिस ने चोरों को पकड़ने में कामयाब रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story