शिक्षकों ने स्कूल में कराया कन्या भोज: अच्छा खाना के साथ उपहार पाकर खुश हुई बच्चियां

शिक्षकों ने स्कूल में कराया कन्या भोज : अच्छा खाना के साथ उपहार पाकर खुश हुई बच्चियां
X

कन्या भोजन करती हुई बच्चियां

बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला बैजी में कन्या भोज का आयोजन किया गया। उपहार पाकर बच्चियां खुश हुई।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला बैजी में कन्या भोज का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्कूल के सभी शिक्षकों के द्वारा कराया गया। इसके साथ ही बच्चों को उपहार दिया गया। शिक्षकों ने कक्षा में पढ़ने वाली सभी छात्राओं की पूजा-अर्चना की।

वहीं बच्चों को खीर, पुरी, दाल, चावल, सब्जी, अचार, पापड़, सलाद आदि का वितरण किया गया। सभी कन्याओं को चुनरी और श्रृंगार सामान दिया गया। वहीं लड़कों को नैपकिन रुमाल और पेन दिया गया। उपहार सामग्रियों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी के हाथ बच्चों को वितरण कराया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कामिनी महिलांग ने कार्यक्रम की काफी सराहना की।


बच्चों के शिक्षकों ने किया भोजन
इस मौके पर संस्था के प्रधान पाठक ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे, सहायक शिक्षिका उनीशा सिंन्हा, भारती वर्मा, रसोइया राधा वर्मा, मंजू यादव सफाई कर्मचारी, हरिश्चंद्र यादव ग्राम पंचायत बैजी पंच विकास वर्मा अन्य ग्रामीण जन बीईओ कार्यालय के कर्मचारी डेविड कौशल, धर्मेंद्र यादव, डाइट बेमेतरा से आए छात्र अध्यापक खिलेश कोठारी, नीतीश वर्मा, जागेश्वर वर्मा, मनीष वर्मा, संगीता साहू, किरण साहू ने बच्चों के साथ भोजन किया।

ये लोग रहे मौजूद
कन्या भोज में छात्र अध्यापकों को भी उपहार दिया गया है। किरण साहू, संगीता साहू को श्रृंगार सम्मान दिया गया। अंतिम में कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी का संस्था प्रमुख ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे ने आभार व्यक्त किया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा कामिनी महिलांग, संकुल केंद्र लोलेसरा के संकुल समन्वयक शत्रुघ्न साहू उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story